पाकुड़ उपायुक्त सपरिवार पूजा पंडाल पहुंचकर बाबा गणपति के चरणों में माथा टेका



जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़।


पाकुड़। गणपति महोत्सव के अवसर पर उपायुक्त पाकुड़ मृत्युंजय कुमार वरणवाल व उनकी अर्धांगिनी रुचि वरणवाल सपरिवार पूजा पंडाल  पहुंचकर बाबा गणपति के चरणों में माथा टेका एवं पाकुड़ के कल्याण एवं आमजनों की सुख समृद्धि की कामना की।
      पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा 26 वें गणपति महोत्सव के दूसरे दिवस सांस्कृतिक संध्या सह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त पाकुड मृत्युंजय कुमार वरणवाल एव उनकी अर्धांगिनी रूचि वरणवाल सहित समाजसेवी लुतफुल हक,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,राणा शुक्ला प्रभाकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने आयोजन समिति की जमकर सराहना करते हुए कहा कि विगत 26 वर्षों से आयोजन समिति काफी मेहनत के बदौलत गणपति महोत्सव समारोह का आयोजन करती रही है जो काबिले तारीफ है। उपायुक्त ने पूरे आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे आयोजन समिति के संस्थापक हिसाबी राय और अनिकेत गोस्वामी की भी तारीफ की।कहा कि पिछले 26 वर्षों से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में यहां के लोग धार्मिक रूप से भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते आ रहे हैं। क्षेत्र के मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के सभी लोग उत्सव में भाग लेते हैं जो पाकुड़ वासियों के लिए गौरव की बात है। मैं जब से पाकुड़ आया हूं तब से यह देखता रहा हूं कि पाकुड़ के लोग चाहे कोई भी पर्व हो बड़े ही धूमधाम के साथ सभी समुदाय मिलकर के मनाते हैं। में मंचासीन अतिथियों ने भी समिति की सराहना करते हुए कहा कि 26 वर्षों से अनवरत इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करना एक बड़ी बात है।कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में महिला और बच्चों की उपस्थिति शहरवासियों में समिति पर विश्वास को दिखाती है।समिति के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं कि इस मंच के माध्यम से नवोदित बाल कलाकारों को अपना कला प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।इस अवसर पूजा के संरक्षक संजय कुमार ओझा मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पूजा के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी व कैलाश मध्यान्ह,हिसाबी राय ने संयुक्त रूप से किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला दर्शक व छोटे बच्चे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।कार्यक्रम में पाकुड़ बरहरवा साहिबगंज मुराराई रामपुरहाट मालदा जंगीपुर के कुल 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया और पूरे रेलवे मैदान में अपने प्रदर्शन से दर्शकों में जोश भर दिया।कार्यक्रम का महत्व इस बात से पता चलता है कि मध्य रात्रि तक प्रतियोगिता जारी रही उसके बावजूद दर्शक अपने अपने स्थान पर जमे रहे।बच्चों का शानदार प्रदर्शन के कारण पुरुष महिला बच्चे बुजुर्ग युवा सभी हजारों की संख्या में एक साथ एक कार्यक्रम को देख कर आनंद ले रहे थे।इस इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समिति भी सराहनीय कार्य कर रही है इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में विश्वभारती विश्वविद्यालय बोलपुर की केया चौधुरी व संगीतज्ञ शंकरलाल साह मौजूद रहे।इस भव्य कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी सचिव अजित मंडल कोषाध्यक्ष तनमय पोद्दार संजय कुमार राय मनीष सिंह बिट्टू राय  विशाल शाह मोनी सिंह लाल्टू भौमिक अविनाश पंडित जितेश रजक अमन भगत रंजीत राम बूबाई रजक ओम प्रकाश नाथ निर्भय सिंह नितिन मंडल रवि पटवा अभिनव मिश्रा रातुल दे संजय मंडल दिनेश लालवानी अंशराज अंकित शर्मा इत्यादि सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आए।

Published by
Jagta Jharkhand

Recent Posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

7 hours ago

भागलपुर से जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर 18 सितम्बर 2024, खेल विभाग, बिहार… Read More

7 hours ago

डुमरी में लगातार हो रही वारिश के कारण दर्जनों घर हुए ध्वस्त।

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमलाडुमरी (गुमला)। डुमरी प्रखंड के खेतली, मझगांव,उदनी सहित कई ग्राम… Read More

7 hours ago

भारी बारिश ने मचाई तबाही

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश… Read More

7 hours ago

ट्रक व टोटो के बीच आमने सामने टक्कर से टोटो चालक सहित यात्री जख्मी

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर  बालको गांव… Read More

7 hours ago

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बैठक  हुई

जागता झारखण्ड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल हिरणपुर (पाकुड): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार… Read More

7 hours ago