Categories: PAKUR

दो स्कारपियो सहित दो शातिर चोर शत्रोहन कुमार और राजा गिरफ्तार

जागता झारखंड ब्युरो, पाकुड़।


पाकुड़।  पाकुड़ नगर थाना अन्तर्गत भगतपाड़ा मैन रोड स्थित जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो स्क्रॉरपियो कमशः स्कारपियों एस-11 WB 66AC-8905 एवं स्कारपियों एस-07 JH 16D-1201 चोरी कर ली गई थी। उक्त घटना के संबंध में जगदीश प्रसाद भगत के लिखित आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना काण्ड संख्या-245/2024, दिनांक-29.09.2024, धारा-309(2) भा०न्या०सं० के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। घटना के उद्भेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पाकुड़ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया। छापामारी टीम के द्वारा तकनिकी एवं मानवीय श्रोतो कि मदद से लगातार गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं बैशाली जिलों में लगातार छापामारी कर इस कांड में चोरी गई दोनो स्कारपियों को बरामद करते हुए इस काण्ड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त 1. शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन 2. मो० अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है। घटना में चोरी गये एक स्कारपियों गाडी, जो गोपालगंज सीवान जिले के थाना में है, को जप्त किया गया है, जिसको थोडी सी कानूनी प्रकिया के पश्चात जल्द ही लाया जायेगा तथा दूसरी स्कारपियों गाडी, जिसको अपराधियों के द्वारा वैशाली जिले के बलिगॉव थाना अन्तर्गत एक कबाडी वाला को बेच दिया गया था एवं जो गाडी को कबाडी वाले द्वारा कटवा दिया गया, को बरामद पार्ट के साथ जप्त कर थाना लाया गया है। इस कांड में चोरी की गई गाडी खरीदने एवं कबाडी वाले तथा कांड में शामिल अन्य अपराधियों कि गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी। इस कांड के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। बरामदगी सामान सूची-

1. स्कारपियों एस-11 WB 66AC-8905 (कुचायकोट थाना जिला-गोपालगंज बिहार में रखा गया है।) 2. स्कारपियों एस-07 JH 16D-1201 (इंजन, चेचिंस तथा अन्य पार्टस को मुजफ्फरपुर के कबाडी दुकान से जप्त किया गया है)

अभियुक्त का नाम-

1. शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन पिता गरीबनाथ गुप्ता ग्राम अघोरिया बाजार शनिचरा स्थान, थाना सदर जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

2. राजा उर्फ मो० अली पिता मो० अस्लम अंसारी ग्राम महेशपुर थाना हथ्था जिला मुजफ्फरपुर बिहार। अपराधिक इतिहास- ये दोनो अन्तररार्जिय गिरोह के सदस्य है तथा बिहार एवं झारखंड के अनगिनत थानों में कांड दर्ज है तथा ये सक्रीय गिरोह है।

काण्ड उद्भेदन हेतु गठित दल-

. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ श्री डी०एन० आजाद 1 2. पु०नि०-सह-थाना प्रभारी नगर थाना श्री हरिदेव प्रसाद

3. पु०अ०नि० अभिषेक कुमार नगर थाना,

4. पु०अ०नि० विकर्ण कुमार नगर थाना

5. पु०अ०नि० संजीव कुमार झा, मुफसिल थाना

6. पु०अ०नि० राहुल गुप्ता नगर थाना

7. पु०अ०नि० अनुप कुमार सिंह, नगर थाना

8. पु०अ०नि० दिलीप कुमार बास्की, नगर थाना

9. स०अ०नि० सनातन मांझी नगर थाना

10. स०अ०नि० अवधेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के जवान।

Published by
Jagta Jharkhand

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

6 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

6 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

6 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

6 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

6 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

7 hours ago