समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं का डीसी ने किया निरीक्षण


बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल आश्रय गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।

सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़।

पाकुड़। उपायुक्त ने सर्वप्रथम सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र प्रशासक द्वारा अवगत कराया गया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, मेडिकल सुविधा के साथ अल्पकालीन आश्रय की सुविधा है। केंद्र का उद्देश्य घरेलू हिंसाओं से पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करना है। उपायुक्त ने सखी वन स्टॉप सेंटर में परामर्श से जुड़े दस्तावेजों के उचित संधारण के निर्देश दिए। सखी केंद्र में सभी कर्मचारी महिलाएं है, जो पीड़ित महिला को केंद्र में आवश्यक सहायता प्रदान करती है। सखी केंद्र प्रभारी शमा परवीन ने बताया कि केंद्र में आने वाले अधिकतर प्रकरण घरेलू हिंसा के होते है, जिनमें परामर्श के माध्यम से सुलह का प्रयास किया जाता है। निरीक्षण के क्रम में केंद्र प्रशासक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यहां पर महिला हेल्पलाइन से संबंधित सुविधाएं भी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि ओएससी से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं  यथाशीघ्र पूरी कर ली जाय। साथ ही, सेंटर में कार्यरत रहने वाले सभी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति हेतु विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया।

*इसके अलावा उपायुक्त ने बाल आश्रय गृह का किया निरीक्षण*

उपायुक्त मनीष कुमार ने झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था द्वारा वित्त पोषित और गैर सरकारी संस्था जनलोक कल्याण परिषद, पाकुड़ द्वारा संचालित बाल देख भाल संस्थान बाल आश्रय गृह, चापाडांगा , (के के एम कॉलेज के नजदीक) का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  विभाग द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत सीसीआई में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का जायजा लिया गया। इसके तहत बच्चों से संबंधित कमरों, शौचालय, आवासन कमरा रसोई एवं अन्य परिसर का निरीक्षण किया गया। बच्चों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी उपायुक्त के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। वर्तमान में सीसीआई में आवासित कुल 25 बच्चे से उपायुक्त ने इत्मीनान से बच्चों से बातचीत की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि वे अपने भविष्य के लिए कुछ मकसद बनाएं और उसे पूरा करने में जुट जाएं। बच्चों ने इस दौरान देश भक्ति से ओत-प्रोत गानों पर प्रस्तुति भी दी। उपायुक्त ने कार्यक्रम के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बाल आश्रय गृह के बच्चों से मिले और उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली एवं उपस्थित पदाधिकारियों को बाल गृह में रह रहे बच्चों के माता-पिता से संपर्क करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीसीआई से वापस घर लौटे बच्चों में से कितने बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा जा चुका है। इसकी भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में बच्चों को दी जा रही सभी सुविधाओं के प्रति उपायुक्त द्वारा संतोष प्रकट किया गया एवं सभी कर्मियों को बच्चों के प्रति और भी संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके पश्चात उपायुक्त ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती ग्लाडिस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी ,संस्था जन लोक कल्याण परिषद के सचिव सरोज कुमार झा, प्रोग्राम मैनेजर कुंदन  प्रमाणिक, बाल आश्रय गृह के अधीक्षक संजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Published by
Jagta Jharkhand

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

2 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

2 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

2 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

2 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

2 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

2 hours ago