हाईवा के चपेट में आने से हुई एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर मचाया उत्पात

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा। थाना क्षेत्र के कोयला परिवहन मुख्य पथ पर पचुवाड़ा रांगाटोला गांव के स्कूल के पास हाईवा के चपेट में आने से रांगा टोला निवासी धनुआ तुरी (42) वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक धनुआ तुरी ने अपना दम तडप तड़प कर तोड़ दिया। धनुआ तुरी की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने आधा दर्जन हाईवा का शीशा तोड़ दिया।अमडा़पाडा़ थाना की पुलिस की पीसीआर वैन में उग्र ग्रामीणों ने पथराव किया।घटना स्थल पर पहुंचे बीजीआर और डीबीएल के रोड पेट्रोलिंग इंचार्ज रंजन मरांडी के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की और उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौजूद ग्रामीणों ने बताया की धनुआ तुरी की पत्नी की मौत चार साल पहले हो चुकी है। आज धनुआ तुरी की मौत हो गयी . उनकी मौत के बाद उनका पांच बच्चा अनाथ हो गया।मिली जानकारी के अनुसार जेएच 18 एम 4406 नम्बर की हाईवा आलूबेडा़ से कोयला लेकर पाकुड़ रेलवे साइडिंग की ओर तेज गति में जा रहीं थीं इसी दौरान पचुवाडा़ रंगा टोला गांव में ओवरटेक के कारण धनुआ तुरी की मौत हो गई।धनुआ तुरी के मौत के बाद महिला पुरुष ग्रामीणों ने गुस्सा से आधा दर्जन हाईवा का रोक कर पत्थर से मारकर शीशा तोड़ दिया। महिला पुरुष इतना गुस्सा हो गये कि किसी की बात को ना समझने लगे।ग्रामीणों को समझाने बुझाने के लिए पहुँची बीजीआर और डीबीएल के रोड पेट्रोलिंग इंचार्ज रंजन मरांडी के साथ धक्का मुक्की भी किया। पुलिस पीसीआर वैन को घटना स्थल पर आते देख महिला पुरुष ने पुलिस पीसीआर वैन पर भी पथराव शुरू कर दिया। जिसमें पीसीआर के बाया साइड का शीशा पूरी तरह टूट गया। पीसीआर वैन में मौजूद सिपाही हल्का जख्मी हो गया। स्थानीय महिला पुरुष ने पत्रकारों को फोटो और वीडियो लेने से रोका। ओर कहा कि जो कोई फोटो लेगा उसका मोबाईल तोड़ कर जान से मार देंगे की धमकी भी दी। ग्रामीण कुछ मानने को तैयार नहीं है।मृतक धनुआ तुरी की शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया गया है। इस घटना की सूचना पाकुड़ एसपी और पाकुड़ डीसी को दिया गया। एसपी और डीसी के निर्देश पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम,बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी,के आलावें महेशपुर, लिट्टीपाड़ा थाना के अधिकारी को वार्ता करने भेजा गया। एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम और बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बीजीआर और डीबीएल दोनों कोल कंपनी के अधिकारी से कड़े लहजे में कहा की घटना स्थल पर तुंरत पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता करें। तत्पश्चात बीजीआर के अधिकारी मधु रेड्डी,और डीबीएल के अधिकारी संजय दास घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता किया। ग्रामीणों ने कंपनी और स्थानीय प्रशासन के समक्ष कहा की मृतक के पांच बच्चा है जिसमें दो लड़का और तीन लडकी है। मृतक के बच्चे का नाम राजकुमार तुरी,ओमकुमार तुरी,कजली कुमारी (लकवाग्रस्त), सरिता कुमारी और रीता कुमारी है.राजकुमार तुरी 18 साल का है ओमकुमार तुरी 15 साल है. ग्रामीणों ने कंपनी और प्रशासन के समक्ष कहा कि मृतक के दोनों बेटे का सबसे पहले नॉकरी दिया जाय,दो पुत्री को पढ़ाई लिखाई का खर्च और शादी के समय पूरा खर्च देना होगा और मृतक के ल्क्वाग्रसित कजली कुमारी को इलाज का सारा खर्च का जिम्मा लेना होगा। वही खबर भेजे जाने तक ग्रामीण और प्रशासन की वार्ता जारी थी ‌।

Recent Posts

नावाडीह व मेराल पंचायत भवन में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत भवन… Read More

4 mins ago

चतरा स्वास्थ्य विभाग के एक तरफा कार्रवाई घिरा विवादों में, आरबी हॉस्पिटल आया सुर्खियां में

चतरा में कई हॉस्पिटल नियम विरूद्ध संचालित, स्वास्थ्य विभाग की खानापूर्ति व कार्रवाई का आरोप… Read More

7 mins ago

4 ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर जागरूक हेतु किया गया रवाना

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरोचतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड,… Read More

26 mins ago

लावालौंग में पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो चतरा : जिला के लावालौंग ब्लॉक में किसी… Read More

45 mins ago

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर,परिवार हुआ बेघर

जागता झारखंड संवाददाता बिकाश कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के ढेबो गांव… Read More

1 hour ago

डुको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो:- घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत में गुरुवार को आपकी… Read More

3 hours ago