सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडापाड़ा। शनिवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार भवन में संशोधित ई० ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रमुख,पंचायत समिति, उप- प्रमुख पंचायत समिति, पंचायत समिति सदस्य, सभी ग्राम पंचायत के मुखिया, सभी पंचायत सचिव, लेखालिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर,15 वें वित्त ,कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी की उपस्थिति में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में आनंद प्रकाश, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पंचायत राज विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार कर अपलोड करने हेतु ई०ग्राम स्वराज पोर्टल किये गये सुधार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।सभी ग्राम पंचायतों को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु तैयार किये जा रहे ग्राम पंचायत विकास योजना पंचायत राज विभाग,भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के नौ विषय अर्थात बाल मैत्री पंचायत, गांव में समान लैंगिक विकास, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, स्वस्थ गाँव,गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, सुशासन एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित में से कम से कम एक या अधिकतम दो विषय जो संकल्प के रूप में वाइब्रेंट ग्राम सभा के पोर्टल पर अपलोड किया गया हो पर आधारित होगा साथ ही चयनित विषयों में ई०ग्राम स्वराज पोर्टल पर सूचीबद्ध योजनाओं की सूची का कम से कम 50 प्रतिशत योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाना अनिवार्य होगा एवं ग्राम पंचायतों को प्राप्त अनाबद्ध मद की राशि में से कम से कम 25 प्रतिशत स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के नौ विषय में पंचायत द्वारा चयनित किसी एक विषय पर किया जाना अनिवार्य होगा साथ ही सभी ग्राम पंचायत मुखिया,पंचायत सचिव को अनिवार्य रूप से हर तीन महीने पर पंचायत प्रोफाइल ई०ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपडेट करने का निदेश दिया गया साथ ही एम – एक्शनसॉफ्ट द्वारा 15वें वित्त मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के तीन स्तर के जिओ टैग करने हेतु एवं विभिन्न स्तरों के जिओ टैग के पश्चात ही योजनाओं में भुगतान के बारे में बताया गया। सभी पंचायत सचिव एवं मुखिया को निदेश दिया गया कि अपना डिजिटल सिग्नेचर अपने पास रखते हुए स्वयं उपस्थित रहकर उपयोग कराना सुनिश्चित करेंगे।उक्त कार्यशाला में जुहीप्रिया मरांडी, प्रखंड प्रमुख़, कुमार देवेश द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ज़िल्लूर रहमान, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी,सुनील कुमार, सहायक अभियंता, आनंद प्रकाश,प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, जयराज कुमार, कनीय अभियंता, लखीन्द्र रजक, लेखालिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर,पंचायत समिति सदस्य,सभी ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

8 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

8 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

8 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

8 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

8 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

9 hours ago