यासिर अराफात ब्यूरो जागता झारखंड।
पाकुड़। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय पाकुड़ द्वारा सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संस्थान में डिजिटल साक्षरता पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।इस जागरूकता शिविर में सोनाजोड़ी, मंगलापारा, शमसेरा, कोलाजोडा आदि गांव से 70 से भी अधिक की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यलय के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला अग्रणी प्रबंधक मनोज कुमार, डिजिटल अधिकारी सतेन्द्र तिवारी और अविनाश कुमार उपस्थित थे।भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यलय के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल लेनदेन का प्रचलन हो रहा हैं। इस लेनदेन में सुविधा के साथ साथ हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि हमें किसी भी प्रकार का OTP अनजान व्यक्ति को नही बताना चाहिए। बैंक कभी भी किसी भी ग्राहक को फोन से ओटीपी की मांग नहीं करता हैं। हमें जागरूक होने की जरूरत है। उन्होने रूपे कार्ड, योनो ऐप्स के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में डिजिटल अधिकारी सत्येंद्र तिवारी और अविनाश कुमार के द्वारा ग्रामीणों के बीच बैंकिग फ्रॉड से सम्बन्धित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।