प्रीतम सिंह यादव जागता झारखंड संवाददाता।
पाकुड़। कुछ दिन पहले जिले के उपायुक्त ने सभी विभागों के कर्मचारियों को समय पर आने के लिए निर्देश दिया था जिसके तहत 71 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे इस पर उपायुक्त द्वारा किया गया था। लेकिन सूत्र के अनुसार जिला गव्य विभाग जो शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित है जहां आज भी कर्मचारी अपनी मर्जी से कार्यालय पहुंचते हैं, इन्हें न किसी का डर है और ना भय है। नाम न छपने के शर्त में कार्यालय सूत्र के अनुसार बताया गया की कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मर्जी से आते है और चले जाते है। ज्ञात हो कि ऑनलाइन हाजरी बनाने का नियम लागू है, लेकिन विभाग में ऑनलाइन हाजरी की सुविधा नहीं है, जिसका फायदा ये लोग उठाते है और कही और से ऑनलाइन हाजरी बना लेते है, और समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते है। अगर ऐसा हाल रहा तो कैसे विकास होगा, आखिर इन लोगो को किसी का डर क्यों नही है। जरूरत है विभाग के वरीय अधिकारियों को पहल करने की ताकि सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंच पाए और लाभ मिल पाए।