निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामुक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे

फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी में तीन से 9 साल की उम्र तक, हर बच्चे की पढ़ाई पर होगा फाेकस

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सोमवार को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में एफ एल एन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर कार्यशाला का आयोजन डायट भवन सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिक्षक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी के द्वारा एफएलएन और निपुण भारत मिशन की जानकारी देते हुए विषय प्रवेश कराया गया। इनके द्वारा सभी शिक्षकों की महती भूमिका और उनके विद्यालय स्तर पर उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। सभी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत वर्ग 1 से 3 के छात्रों को 2026-27 तक उनके बुनियादी शिक्षा एवं उनमें संख्यात्मक ज्ञान(एफ एल एन) लक्ष्य की प्राप्ति की भी जानकारी दी गई। साथ ही उक्त कार्यक्रम में आप सभी शिक्षकों/प्रखण्ड और संकुल स्तर के कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा की आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आप शिक्षकों के सहयोग से हमारे छात्र-छात्राओं में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को रूचिकर तरीकों से विकसित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। छात्र छात्राओं के प्रारंभिक कक्षाओं से ही यदि हम उनमें सीखने की प्रवृत्ति विकसित कर देते हैं तो उनकी आगे की शिक्षा सुगम हो जायेगी।उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि विद्यालय में एक ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहिए जिसमें बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान को पर्याप्त रूप से सशक्त बनाने पर जोर दिया जा सके। शिक्षा की महत्ता बताते कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बच्चों की विकास प्रक्रिया के महत्वपूर्ण आधार है और इसके क्रियान्वयन में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों का भी बहुत योगदान होता है। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर शिक्षा पद्धति के उथान के लिए काफी प्रेरणादायक काम किया जा रहा है। ऐसे में हमें अपनी बुनियादी व्यवस्था को और ज्यादा परिपूर्ण बनाने की जरूरत है। कार्यशाला में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को सुदृढ़ किया जाए।

निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामुक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे-

कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रभारी उज्जवल ओझा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से निपुण भारत मिशन एवं एफएलएन कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया, जिसके अनुसार वर्ष 2026-27 तक कक्षा 1 से 3 के बच्चों में शत प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित किया जाना है। एफएलएन किट के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया विशेषकर पैरेंटल, कैलेंडर एवं नूपुर पुस्तिका के बारे में सहित एफएलएन किट एवं सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिससे की उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। निपुण भारत का संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आरंभ किया गया है।कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, सभी बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, पिरामल फाउंडेशन के मीना ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे

Published by
जागता झारखण्ड

Recent Posts

जुलूस ए मोहम्मदी मे मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने  पावरगंज चौक मे स्टाल लगा कर नबी के दीवानो का इस्तकबाल किया।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा लोहरदगा : हर साल की तरह इस… Read More

3 hours ago

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख-दुख में साथ देना है कांग्रेस का मकसद महेंद्र

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख दुःख में साथ देना है कांग्रेस का… Read More

3 hours ago

कत्ल की बढ़ती रफ्तार ने एक और युवक को कुचला।

जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह: तिसरी:मामला तिसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलवाना का है जहाँ… Read More

5 hours ago

लगातार मूसलाधार बारिश के बावजुद भी भारी तादाद में उमड़े आशिके रसूल,हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के… Read More

5 hours ago

गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू। भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन… Read More

8 hours ago

हिसरी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलुस-ए-मोहम्मदी

हुजूर की आमद के नारों से पूरा क्षेत्र रहा गुंजयमान रहमत की बारिश मे पूरे… Read More

8 hours ago