सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।
अमड़ापाड़ा। सीमावर्ती गांव बासमती के गांधी टोला में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 108 कलश यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान युवतियों के द्वारा 108 कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा श्रीमद भागवत कथा आयोजन स्थल से बासमती ग्राम भ्रमण करते हुए अमड़ापाड़ा बाजार भ्रमण कर वैष्णवी।दुर्गामंदिर मंदिर घाट पहुँचा। जहां विधिवत मंत्रोउच्चरण कर कलश में जल भर कर पुनः अमड़ापाड़ा बाजार भ्रमण करते हुए बासमती गांव स्थित श्रीमद भगवत कथा आयोजन स्थल पहुँचा। वहीं कार्यक्रम के आयोजन कार्यकर्ताओ ने बताया कि 13 से 19 जून 2024 तक प्रत्येक दिन संध्या छः बजे भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। वहीं श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा वाचक संत भागवत शरण जी महाराज के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। बताया कि श्रीमद भागवत का आयोजन का बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी एवं पुलिस मिरिक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप रूप से मुकेश मंडल, जीतन मंडल, लोखय पाल, ब्रजेश भगत, ललन भगत, अमर भगत, सुधांशू मंडल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।