राज्यपाल के अमड़ापाड़ा आगमन पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत, परिसंपत्तियों का किया वितरण

राज्यपाल के अमड़ापाड़ा आगमन पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत, परिसंपत्तियों का किया वितरण

आदिवासियों को शराब से दूर रहने की दी नसीहत, बच्चों को शिक्षित बनाने पर दिया जोर

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमडा़पाडा़। प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी एवं पहाड़ियां जनजाति के बहुल पंचायत डुमरचीर में शुक्रवार को झारखंड राज्य के माननीय राज्यपाल श्री सी‌ पी राधाकृष्णन का आगमन हुआ।आगमन के पश्चात डुमरचीर हाई स्कूल कैंपस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी हुई।सलामी के पश्चात उन्होंने डुमरचीर पंचायत भवन परिसर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं आदिवासी महिलाओं के द्वारा संथाली रिती रिवाज से पारंपरिक अनुसार उनका स्वागत किया गया। स्वागत करने के बाद राज्यपाल मंच पर पहुंचे और वहां मौजूद सभी जनताओं का जोरदार अभिवादन किया। वहीं मंच पर पाकुड़ जिले के प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी मो.शाहिद अख्तर ने उन्हें चंदन का वृक्ष देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा पाकुड़ जिले में आदिवासी एवं आदिम जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एवं उन्हें विकसित करने के लिए की जा रही विकास योजनाओं की विस्तार पूर्वक बात रखी,मंच पर डुमरचीर गांव के ग्राम प्रधान कालू पहाड़िया और शिवधन मरांडी के द्वारा राज्यपाल को पारंपरिक तरीके से पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही उन्होंने सीधे जनसंवाद में मौजूद डुमरचीर की पहाड़िया महिला ललिता देवी के द्वारा अपनी बात को राज्यपाल तक बताया कि महिला सखी से जुड़ने से पहले वह हाउसवाइफ थी और काफी तंगी से गुजर रही थी लेकिन जेएसएलपीएस के एसएजी ग्रुप से जुड़ने के बाद बैंक का काम करना सीखी और उससे पैसे कमा कर आज वह खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही है। बैंक में आने वाले लोगों को उनके काम में सहयोग कर उन्हें सरकार की योजना से जोड़ने का काम कर रही हैं। वही पहाड़िया महिला सोना पहाड़िन ने बताया कि हम लोग जेएसएलपीएस से जुड़कर बरबटी फसल की बीज पाकर आज पूरा परिवार अपना जिंदगी अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं। वहीं कस्तूरबा विद्यालय की स्कूली छात्रा रेखा टुडू एवं नेहा मुर्मू ने बताया कि आज स्कूल में सभी तरह की सुविधा मिल रही है और बाहर पढ़ने का भी अवसर दिया जा रहा है। और रेखा टुडू ने बताया की मेरा लक्ष्य है कि आगे चलकर हम डॉक्टर बने, एवं नेहा मुर्मू ने बताया कि मेरा लक्ष है कि आगे चलकर हम नर्स बने।वहीं छात्रा की बात सुनकर राज्यपाल काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि सभी छात्र डॉक्टर एवं नर्स बनें और अपने समाज के लोगों की सेवा कर एक विकसित और स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान जरूर दें। अमड़ापाड़ा से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य प्रियंका मालतो ने राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि यहां के कुमार भाग पहाड़िया को आदिम जनजाति में अभी तक शामिल नहीं किया गया है जिसके वजह से 18 साल से ऊपर पहाड़िया लोगों को कोई भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कुमार भाग जाति से जुड़े बच्चे को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इस बात पर राज्यपाल गंभीर दिखें और उन्होंने कहा कि आरक्षण देने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार तक प्रक्रिया होने के बाद ही यह हो पाएगा लेकिन हमारी कोशिश पूरी रहेगी कि उन्हें आरक्षण का लाभ पूरी तरह मिले। और राज्य एवं केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ भी मिलें मै विश्वास दिलाता हूँ कि लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का मिलेगा। जनसंवाद को संबोधित करते हुए राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि 10 से 12 साल के दौरान झारखंड का भविष्य बहुत बेहतर हुआ है। संथाल परगना की बात कहें तो पाकुड़ जिले में भी कई ऐसे काम बेहतर हुए हैं यहां के आदिवासी एवं पहाड़िया महिला एवं पुरुष काफी मेहनती हैं यहां के लोग पढ़-लिखकर नर्स एवं डॉक्टर बने तो समाज और गांव का बेहतर विकास होगा। इसके लिए जनता को भी जागरूक होने की और कड़ी से कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सभी पंचायतों एवं गांव में अच्छी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा से लोगो को जोड़कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है। इन मामलों में वे सरकार से और खुद भी प्रयास कर यहां की लोगों की जरूरतों को पूरा कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सेल्फ हेल्प ग्रुप का बहुत बड़ा ही योगदान रहा है महिलाएं अधिक से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ जल योजना के तहत सभी घर-घर को सुरक्षित पानी कल तक 8% लोगों को ही मिलता था लेकिन अब 33% मिल रहा है आगे और भी प्रयास होगा कि लोगों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले। उज्जवला योजना से जुड़ कर आज महिलाएं काफी खुश है चूल्हे की धुंआ से उन्हें मुक्ति मिली है, उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं आप सब अपने बच्चों को वहां भेज कर शिक्षित करें। अगर विद्यालय की कमी आती है तो हम राज्य सरकार से बात कर ओर भी विद्यालय खुलवाने का प्रयास करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की पेंशन जैसी योजना का लाभ लोग उठाएं ताकि उनके जीवन स्तर में बदलाव आ सके राज्यपाल ने आदिवासी और पहाड़िया महिलाओं से अपील की वे अपने पति को शराब की लत से दूर कराने का प्रयास करें पहले धीरे-धीरे शराब कम पीने की आदत दे ताकि वह धीरे-धीरे शराब की आदत से दूर हो जाएं और परिवार के बीच आपसे झगड़ा झंझट में भी कमी आएगी। राज्यपाल ने परिसंपत्ति वितरण के दौरान बिरसा ग्राम हरित योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया साथ ही कई प्रधानों को प्रधानी पट्टा एवं कृषक को कृषक यंत्र दी। कृषक यंत्र देने के बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया और वहां पर उन्होंने वृक्षारोपण की ओर आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चों से उनका हाल जाना और अपने हाथों से छोटी-छोटी बच्चों को चॉकलेट बाटा। और अपना मन को बहलाने के लिए बच्चे को गोद लिए। मौके पर प्रभारी उपायुक्त शाहिद अख्तर एसपी हरदीप जनार्दन, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वासी, एसडीओ हरीवंश पंडित, डीएफओ रजनीश कुमार, अमड़ापाड़ा बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणिमा बागे पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पुलिस दल-बल के साथ मौजूद थे।

Recent Posts

जुलूस ए मोहम्मदी मे मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने  पावरगंज चौक मे स्टाल लगा कर नबी के दीवानो का इस्तकबाल किया।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा लोहरदगा : हर साल की तरह इस… Read More

3 hours ago

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख-दुख में साथ देना है कांग्रेस का मकसद महेंद्र

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख दुःख में साथ देना है कांग्रेस का… Read More

3 hours ago

कत्ल की बढ़ती रफ्तार ने एक और युवक को कुचला।

जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह: तिसरी:मामला तिसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलवाना का है जहाँ… Read More

5 hours ago

लगातार मूसलाधार बारिश के बावजुद भी भारी तादाद में उमड़े आशिके रसूल,हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के… Read More

5 hours ago

गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू। भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन… Read More

7 hours ago

हिसरी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलुस-ए-मोहम्मदी

हुजूर की आमद के नारों से पूरा क्षेत्र रहा गुंजयमान रहमत की बारिश मे पूरे… Read More

8 hours ago