पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पाकुड़ साहिबगंज के तीन चोर गिरफ्तार

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता।

पाकुड़। नगर क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी के मद्दे नजर पाकुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दो चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 मई 2023 को मनोज रामजी चौहान मनोज पुस्तक भंडार के आवास एवं 5 जून 2023 शिवपुरी कॉलोनी तलवा डांगा में चोरी हुई थी। इस संबंध में पाकुर नगर थाना में कांड संख्या 116 /23 धारा457 /380 दिनांक 1/6/23 एवं कांड संख्या 125 भारतीय दंड विधान की धारा 457/ 380 दिनांक 6/ 6/23 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक विशेष अनुसंधान टीम की गठित कर थाने के रिकॉर्ड एवं गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर इवरारशेख उर्फ लाला(25) पिता तस्वर शेख जंगली पीर तल्ला हीरा नंदनपुर पाकुड़ को गिरफ्तार किया गया उसके निशानदेही पर मोहम्मद आसिफ अंसारी उर्फ अंशु (22) ग्राम अंजुमन नगर साहिबगंज, मोहम्मद सारिफ अंसारी(23) हबीबपुर साहिबगंज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि जब पाकुड़ में चोरी करना होता था तो इनके द्वारा साहिबगंज के टीम को बुलाया जाता था,और पाकुर की टीम इनकी रेकी करती थी और जब साहिबगंज की चोरी करना होता था तब साहिबगंज की टीम रेकी करते थे और यह लोग पाकुर से जाकर साहिबगंज में विभिन्न इलाकों में चोरी करते थे। मनोज चौहान के घर चोरी करने की खबर सरफराज अंसारी ने फोन पर साहिबगंज की टीम को बताया कि एक घर को रेक कर रखे हैं। 5 जून को तलवा डागा चोरी का अंजाम देने के लिए इसी तरह से फोन पर बुलाया गया एवं कर चोरी किया गया। विशेष अनुसंधान टीम द्वारा पहले शरीफ अंसारी व इवरार को गिरफ्तार किया गया इन दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर पाकुड़ पुलिस साहिबगंज जाकर अंजुमन नगर के मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया। मोहम्मद शरीफ एवं इवरार शेख के घर से चोरी के सैमसंग कंपनी का एलईडी टीवी, सोने जैसे धातु का कान का 4 जोड़ी आभूषण ,चांदी का मंगलसूत्र ,चांदी का सिक्का एक पीस , कमरबंध चांदी का दो पीस ,आबूषण। चांदी का पायल 3 जोड़ी, चांदी का दो पीस हार ,चांदी का चूड़ी, एक पीस मोती का हार ,एक पीस स्प्रिंग चाकू एक पीस, घड़ी दो पीस ,इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, लैपटॉप का बैग, विभिन्न कंपनी का स्मार्टफोन 3 पीस विभिन्न कंपनी का छोटा मोबाइल दो पीस बरामद किया गया है। छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जफर आलम पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह योगेश प्रसाद यादव अवधेश कुमार यादव भीम कुमार रजक नगर थाना के रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे।

सतर्कता और सावधानी से रोकी जा सकती है चोरी

एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस को बताया कि सतर्क रहकर चोरी को रोका जा सकता है ।पहचान छिपाने के लिए अब शातिर दिमाग चोर हायर करके चोर मगाते हैं । ताकि लोकल लोग उसे पहचान ना सके । जब भी आप कहीं जाए कोई ना कोई घर में निश्चित रूप से रहे। मकान किराया में देते हैं तो आधार कार्ड वोटर कार्ड के साथ उसकी पूर्ण पहचान रखें। घरों के पास मडराने वाले पर नजर रखें सतर्क रहें सावधान रहें।

Recent Posts

मानव अधिकार न्याय सुरक्षा दुआरा लगातार समाजिक कार्य करवाये जा रहे हैं।

जागता झारखंड संवाददाता। मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा लखनऊ सदरोना माननीय काशीराम… Read More

2 hours ago

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

1 day ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

1 day ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

1 day ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

1 day ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

1 day ago