डीसी ने एंडवेर अकादमी का किया शुभारंभ

उपायुक्त ने कहा कि अब प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा से नहीं रहेंगे वंचित

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला प्रशासन पाकुड़ एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से शनिवार को धनुषपूजा मध्य विद्यालय में एंडवेर अकादमी का शुभारंभ उपायुक्त श्री वरुण रंजन व निदेशक बीजीआर रोहित रेड्डी के द्वारा किया गया।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पाकुड़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। एंडवेर अकादमी निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जा सके। उक्त अकादमी में प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं के बीच मुफ्त में अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराया गया। प्रतिभावान विद्यार्थी पीछे न रह जाए।विशेष तौर पर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना इस कोचिंग संस्थान का मकसद है। अब पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभावान छात्र प्रतियोगी परीक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। जिसमें छात्रों को स्टडी मटेरियल भी फ्री में दिया गया है। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि आप में जो भी प्रतिभा है उसका इस्तेमाल करते हुए आप ना केवल अपना बल्कि पूरे पाकुड़ जिले का नाम देशभर में रोशन करें। इस तरह की पहल आप सभी के लिए इसलिए खास है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें एवं जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस सेवा का पूरा-पूरा लाभ लें। उपायुक्त ने कहा कि छात्र अपनी किसी भी प्रकार की दुविधा को बिना झिझक अपने शिक्षक से पूछकर दूर करें। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि कोई बच्चा किसी से कम नहीं है, अगर आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार ईमानदारी से प्रयास कर अपना शत प्रतिशत देंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
इसके अलावा उपायुक्त ने धनुषपूजा मध्य विद्यालय में एंडवेर अकादमी क्लास रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस के उप महाप्रबंधक वेनकटा नारायणा, एसएमपीओ पवन कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रणवीर सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

22 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

22 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

23 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

1 day ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

1 day ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

1 day ago