उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई संपन्न

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। सोमवार देर शाम को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्कूल रु-आर 2023 से संबंधित समीक्षा कर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने स्कूल रूआर-2023 (बैक टू स्कूल कैंपेन) की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य 3 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ना एवं बच्चों का विद्यालयों में ठहराव सुनिश्चित करते हुए ड्रॉप आउट के मामलों को शुन्य करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के तदर्थ संचालित अभियान को सफल बनाने में हम सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहना चाहिए, तभी जिले के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की मुहिम को सफलता मिलेगी और जिले में ड्रॉप के मामले को शुन्य किया जा सकेगा।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर 3 से 18 आयुवर्ग के विद्यालय से बाहर के बच्चों का सर्वेक्षण की संपुष्टि करने का निर्देश दिया। वर्तमान में 25,350 बच्चे चिन्हित हैं। विद्यालय से बाहर के सभी बच्चों का 15 जुलाई तक नामांकन कराना सुनिश्चित करें। कक्षावार सभी उतीर्ण बच्चे का अगली कक्षा में नामांकन भी इसी अवधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय से कक्षा 5 में उतीर्ण बच्चों का निकटवर्ती मध्य विद्यालय के कक्षा 6 में शत प्रतिशत नामांकन करायें। इसकी जिम्मेवारी संबंधित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों की होगी। मध्य विद्यालय से कक्षा 8 में उतीर्ण बच्चों का निकटवर्ती उच्च विद्यालय के कक्षा 9 में शत प्रतिशत नामांकन करायें। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनिश्चित करायें कि सभी अनामांकित बच्चों का अभियान अवधि में नामांकन हो।संकुल साधनसेवी सर्टिफिकेट देंगे कि पोषक क्षेत्र अंतर्गत सभी अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन कर लिया गया है। समग्र शिक्षा जिला कार्यालय द्वारा विद्यालयवार नामांकन अभियान के लक्ष्य और उपलब्धि से संबंधित जानकारी दैनिक आधार पर प्राप्त कर इसकी लगातार समीक्षा करें।पाठ्य पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण दस दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। विद्यालय का संचालन राज्य स्तर से दिये गए आदर्श रूटीन के अनुरूप हो इसे सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं की अनुपस्थिति की अविलंब समीक्षा कर समुचित कार्रवाई करें। विद्यालय आधारभूत संरचना से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यकता का आकलन कर उपस्थापित करें।बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

8 mins ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

14 mins ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

21 mins ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

28 mins ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

31 mins ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

41 mins ago