राजयकीयकृत +2 विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला व कार्यालय कक्ष का उपायुक्त ने उद्घाटन किया

जागता झारखंड ब्यूरो।

अमड़ापाड़ा। जिला प्रशासन के उत्प्रेरण पर पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के माइंस डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ)पचुवाड़ा कोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड (पीसीएमपीएल) द्वारा अमड़ापाड़ा स्थित राजयकीय कृत +2 विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास व कार्यालय कक्ष का उद्घाटन गुरुवार को जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने फीता काटकर कर किया। नवनिर्मित सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त वरूण रंजन, बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रोहित रेड्डी, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया,डीडीसी मो० शाहिद अख्तर, डीईओ रजनी देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री विकास त्रिवेदी, बीडीओ श्री देवेश द्विवेदी समेत कोल कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।

प्रीमियम स्कूल के रूप में डेवलप होगा अमड़ापाड़ा हाई स्कूल: डीसी

उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने पूरे सूबे में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया है जिनमें पाकुड़ मुख्यालय में 3 स्कूल चयनित हैं। लेकिन, अमड़ापाड़ा +2 हाई स्कूल को संसाधनों व सुविधाओं से लैस कर इस विद्यालय को भी प्रीमियम स्कूल बनाया जाएगा। उपायुक्त ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अमड़ापाड़ा हाई स्कूल को बीजीआर कोल कंपनी ने गोद ले लिया है। इसलिए इस स्कूल में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अमड़ापाड़ा हाई स्कूल एक ऐसा स्कूल है जहां कोल माइंस क्षेत्र के अलावे आसपास के सुदूरवर्ती इलाकों के बच्चे यहां पढ़ने आ सकेंगे। उन्हें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय,मल्टीपर्पज कॉन्फ्रेंस हॉल आदि की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास का भी निर्माण कराया जाएगा जहां दूर दराज के बच्चे हॉस्टल में रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं।

शिक्षकों की भूमिका अहम, अतिरिक्त ऊर्जा लगाकर करें काम

उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि केवल संसाधन और सुविधा मुहैया कराने से शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार नहीं होगी बल्कि, इसके लिए शिक्षकों को भी समान रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने ड्यूटी से अतिरिक्त समय निकालकर बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देना होगा तभी इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का समग्र विकास संभव हो पाएगा। उपायुक्त ने कहा स्कूल में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा परंतु, उसका सही उपयोग विद्यालय में मौजूद शिक्षक व विद्यार्थी को ही करना है।

आंगनबाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

उपायुक्त वरुण रंजन ने टाटीटोला में बीजीआर कोल कंपनी द्वारा नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें कई टिप्स भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि मां के बाद आंगनबाड़ी केंद्र बच्चे के शिक्षा और उनके बौद्धिक विकास का पहला केंद्र है जहां बच्चे खेल खेल में ककहरा सीखते हैं। यहां बच्चे के मानसिक विकास की नींव रखी जाती है इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र का साफ-सफाई अच्छा होना, गुणवत्तायुक्त पोषाहार आदि आवश्यक है। इसके अलावा उपायुक्त ने पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बरमसिया में संचालित अस्पताल का भी निरीक्षण किया और उसे और अधिक सुविधाजनक बनाए जाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही यहां दिनरात डॉक्टर और नर्स भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

Recent Posts

नाला एवं चकनयापाड़ा में वार्षिक आमसभा आयोजित,मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा:- ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार आजीविका महिला संकुल स्तरीय… Read More

22 hours ago

परिवर्तन संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर भाजपा की हुई बैठक

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:- विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ साथ झारखंड सरकार को… Read More

22 hours ago

करमाटांड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक  स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा आयोजन किया गया

करमाटांड़ जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडल:- आज करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन में… Read More

22 hours ago

जर्मन हैंगर पंडाल खोलने के दौरान लौहे का पीलर गिरने से एक मजदूर हुआ घायल

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- शुक्रवार को धेनुकडीह विधालय मैदान के समीप बीते दिनों आयोजित… Read More

22 hours ago

डुगरूपाडा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ फाईनल मैच, विस अध्यक्ष ने दोनों टीमों को किया पुरस्कृत आई

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डुगरूपाड़ा मैदान में  शुक्रवार को… Read More

22 hours ago

बाबूपुर पंचायत भवन में पांच दिवसीय सब्जी एंव उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा): शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड स्थित बाबुपुर पंचायत भवन में जिला… Read More

22 hours ago