विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का किया उद्घाटन

0



महेशपुर। विधानसभा विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने शुक्रवार को महेशपुर हाय स्कूल फुटबॉल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन बल्लेबाजी कर किया । इस अवसर पर विधायक के संग झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।महेशपुर क्रिकेट टूर्नामेंट कमिटी के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने सभी खिलाडियों से परिचय किया ।साथ ही खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी । फाइनल मैच महेशपुर टीम तथा दुर्गापुर टीम के बीच खेला गया। जिसमे बल्लेबाजी कर महेशपुर ने 188 रन बनाया । वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गापुर टीम ने 96 रन बना कर ऑल आउट हो गए । वही महेशपुर टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया । मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्री मरांडी ने विजेता टीम को एक लाख रुपए नगद वा ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपए नगद वा ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,मोतीलाल हंसदा ,सचिव माइकल मुर्मू,मैनुद्दीन अंसारी,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,प्रकाश झा,उपाध्यक्ष,बुदल यादव,रुहूल अमीन ,गोलक सिंह,पप्पू अंसारी ,गाजी मंडल,संतोष हेंब्रम,केताबुल शेख,कालिदास सोरेन एवं खेल कमिटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ों खेल प्रेमी सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here