मंत्री व उपायुक्त के द्वारा 34 वेज कार्ट स्वीकृति पत्र एवं पाकुड़ प्रखंड के 201 सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार रुपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि जिलें में दीदीयों के द्वारा छोटे छोटे रोजगार किए जा रहे हैं। दीदीयों के आमदनी को कैसे दुगुना किया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। मैं चाहता हूं कि जेएसएलपीएस की दीदी मैसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच अपना अनुभव साझा कर सकें तब पाकुड जिले के लिए गर्व की बात होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से 34 वेज कार्ट का वितरण किया गया। इस वेज कार्ट के माध्यम से अपने पंचायत में सब्जी बिक्री कर प्रतिमाह 10 हजार रुपए का आय करके रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके।
इस आयोजित कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने को लेकर ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं। साथ ही साथ माननीय मंत्री ने कहा कि दीदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों सखी मंडल के दीदीयों को सिलाई मशीन एवं पिंक टोटो देकर रोजगार दिया गया। आज उसी कड़ी में 34 दीदीयों को वेज कार्ट (सब्जी ठेला) तौलने के लिए एक एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं 5-5 कैरट का वितरण किया जा रहा है। ये महिलाएं पहले टोकरी में, साइकिल या हटिया के माध्यम से सब्जी बेचती थी उनको इस सब्जी ठेला से व्यवसाय के रूप में मजबूती मिलेगी। सभी महिलाओं को सब्जी उत्पादन एवं विपणन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण एसबीआई बैंक के आरसेटी के माध्यम से कराया गया है। ये महिलाएं किसानों से एवं अपने खेतों में उपजाये सब्जी को इस ठेला के माध्यम से गांव में घूम-घूम कर बेचने का कार्य करेंगी और इससे इनकी दैनिक आमदनी में इजाफा होगा। कार्यक्रम में पाकुड़ सदर प्रखंड के 201 सखी मंडलों के बीच 3 करोड़ 1 लाख 50 हज़ार रुपये की बैंक ऋण राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे कि सदस्य महिलाये छोटे छोटे स्वरोजगार से जुड़ सके।कार्यक्रम का उद्देश्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डीपीएम प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बीपीएम फैज आलम ने किया।मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश राम, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, सभी प्रखंडों के बीपीएम, जिला समन्वयक इस्माईल शेख, जेएसएलपीएस , कर्मी, कैडर समेत अन्य उपस्थित थे।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

2 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

2 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

3 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

11 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

11 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

11 hours ago