गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू।

भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन का निर्माण जल्द पूरा होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। गया से डालटनगंज तक इस रेल लाइन के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। जीतन राम मांझी ने इस बात की जानकारी दी है।

गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने घोषणा की है कि गया से डालटनगंज तक एक नई रेल लाइन के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए 426 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे गया को झारखंड से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। मांझी ने बताया कि गया के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हुए मोदी सरकार ने इस रेल लाइन के लिए फंड जारी किया है। इस लाइन के बनने से गया, बांकेबाजार, इमामगंज और डुमरिया जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़ेंगे।

गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन


केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मांझी ने कहा कि गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन वाया बांकेबाजार इमामगंज-डुमरिया में भी काम शुरू होनेवाला है। उन्होंने कहा कि गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन का भी निर्माण चार सौ 26 करोड़ की लागत से होगा। इसकी भी स्वीकृति मिल गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से विकास को गति मिलेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।


मांझी ने गया में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के गया जिले में रोजगार की कमी है। यहां रोजगार चाहिए, हम तो समूचे भारत में रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गया के डोभी में 20 एकड़ में एक टेक्नोलॉजी सेंटर जल्द ही खुलेगा। साथ ही इमामगंज में भी एक साल के अंदर 20 एकड़ में एक और टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू होगा। इन केंद्रों से 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

मांझी ने कहा कि इमामगंज में अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए एक हब भी बनाया जाएगा। शेरघाटी से डुमरिया तक स्टेट हाइवे 69 को चार लेन का बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इसके अलावा, इमामगंज के पकरी गुरिया चुआवार नदी पर 18 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण होगा। जूरी नावाडीह फुलवरिया नदी पर साढ़े अठारह करोड़ रुपये की लागत से एक और पुल बनेगा। इन दोनों पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है।

Recent Posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

6 hours ago

भागलपुर से जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर 18 सितम्बर 2024, खेल विभाग, बिहार… Read More

7 hours ago

डुमरी में लगातार हो रही वारिश के कारण दर्जनों घर हुए ध्वस्त।

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमलाडुमरी (गुमला)। डुमरी प्रखंड के खेतली, मझगांव,उदनी सहित कई ग्राम… Read More

7 hours ago

भारी बारिश ने मचाई तबाही

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश… Read More

7 hours ago

ट्रक व टोटो के बीच आमने सामने टक्कर से टोटो चालक सहित यात्री जख्मी

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर  बालको गांव… Read More

7 hours ago

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बैठक  हुई

जागता झारखण्ड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल हिरणपुर (पाकुड): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार… Read More

7 hours ago