ना शिलान्यास.. ना बोर्ड.. दबंग संवेदक ने चुपके से शुरू कर दिया स्कूल भवन कार्य करने का प्रारंभ।

ग्राम नौडीहा के स्कूल भवन में अनिमितता होने का ग्रामीण ने लगाया आरोप बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश।।

ब्यूरो रिपोर्ट,सुधीर यादव पलामू

मनातू (पलामू) : पलामू जिले के मनातू प्रखंड नौडीहा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैंपस के अंतर्गत न्यू बिल्डिंग बनाने का टेंडर हुआ है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दरअसल नौडीहा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कैंपस में पहले से दो रूम एक बरामदा फिलहाल है परंतु दूसरे भवन का निर्माण कार्य का टेंडर हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि बड़े पैमाने पर संवेदक के द्वारा भवन निर्माण में अनियमित बारती जा रही है बैगर शिलान्यास कार्य निर्माण कार्य शुरू करने और अनियमितता बरतने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
निर्माण स्थल पर बोर्ड तक संवेदक द्वारा नहीं लगाया गया है क्योंकि ग्रामीण जान जाएंगे की कितने का स्कूल भवन बनाया जारहा ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल भवन बनाने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है स्कूल सरकारी अधिकारी को इस भवन बनाने को लेकर नजर नहीं है सभी अधिकारी लोकसभा चुनाव में व्यस्त है और इधर संवेदक ने अपने मनमानी तरीके से जोरो से लगे हुए हैं गांव के लोगों ने कुछ बोला तो इधर-उधर बात टाल कर रोज दिन धड़ाधड भवन में 16 mm छड़ की जगह पर 8mm 10 mm और 12mm स्कूल भवन निर्माण कार्य में लगाया जा रहे हैं संवेदक ने अपने मनमानी तरीके से स्कूल निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रयास जोरो से कर रहे हैं
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर संवेदक एक दिन भी नहीं आए हैं संवेदक के चमचे के द्वारा कार्य कराया जा रहा है सबसे अहम बात है कि ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य को गलत तरीके से किया जा रहा था उसके एक-दो दिन बाद गांव के ग्रामीणों ने रोक दिया गया था लेकिन इसके बावजूद संवेदक और उनके बिचौलियों ने दबंगता के साथ निर्माण कार्य कर रहे हैं
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का निर्माण कार्य करीब 20से 25 लाख की लागत से बनाया जा रहा है इतने बड़े रकम रहने के बाद भी 10 m m और 12 mm का रड और 3 नंबर का एट लगाया जा रहा है लेबर से पूछने पर कंक्रीट के बारे में उन्होंने बताया की 12 एक का बनाते हैं मसाला
इससे साफ सुथरा पता चलता है कि संवेदक अपनी मनमानी तरीके से स्कूल निर्माण कार्य में जैसे तैसे काम कर सरकारी पैसे को डकारने का प्रयास में लगे हैं गंभीर बात है कि ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण स्थल पर ना तो नियम अनुसार विभाग का बोर्ड लगाया गया है न नहीं प्राक्कलन के अनुरूप कार्य हो रहा है ठेकेदार के मनमानी और विभाग के लापरवाही से पता चलता है कि सरकार के पैसे को बिचौलियों के द्वारा बंदर बाट किया जा रहा है
ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त शशि रंजन व झारखंड सरकार में वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से शिकायत करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषी व संवेदक पर कार्रवाई करने और प्राक्कलन के अनुसार कार्य की मांग किया है

क्या कहते हैं मनातू प्रखंड के वीडियो राजकुमार महतो

इन्होंने बताया कि अभी फिलहाल मुझे इसका कोई जानकारी नहीं है अभी मैं मीटिंग में हूं। परंतु स्कूल निर्माण कार्य हो रहे हैं वहां मैं जरूर जाऊंगा और संवेदक से स्कूल निर्माण में उचित कार्य नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं नौडीहा पंचायत के मुखिया

मुखिया ने बताया कि संवेदक द्वारा स्कूल निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने को आरोप लगाया है और मुझे प्राप्त भी है सरकार द्वारा लाखों रुपया स्कूल भवन बनाने को मिला हुआ है मेरा ही पंचायत के बच्चे पढ़ते हैं अगर संवेदक द्वारा अच्छे से निर्माण नहीं किया जा रहा है तो गलत है इसका उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई भी होना चाहिए।

Recent Posts

लावालौंग में पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो चतरा : जिला के लावालौंग ब्लॉक में किसी… Read More

13 mins ago

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर,परिवार हुआ बेघर

जागता झारखंड संवाददाता बिकाश कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के ढेबो गांव… Read More

51 mins ago

डुको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो:- घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत में गुरुवार को आपकी… Read More

2 hours ago

सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड में कौशल विकास संस्थानों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री सारथी योजना की प्रगति का जायजा लिया गया

कोलेबिरा : श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी पुनीत मिंज और यूएनडीपी जिला प्रोजेक्ट अस्सिटेंट… Read More

10 hours ago

चतरा एसपी बिकास कुमार पाण्डे ने पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन में शामिल हुए

जगाता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो कुंदा (चतरा)। बुधवार को लावालौंग प्रखंड अंतर्गत कोलकोले… Read More

14 hours ago

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

22 hours ago