राज्य की गठबंधन सरकार की उपलब्धियां बे मिसाल

पिछली सरकार की तुलना में मौजूदा सरकार के कार्य ऐतिहासिक: मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव

जागता झारखंड:बिनोद कुमार , चतरा जिला ब्यूरो

चतरा : चतरा विधानसभा के राजद विधायक सह सूबे के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास सह उधोग मंत्री सत्यानंद भोगता के मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव ने कहा कि झारखंड में जो विकास हुआ है वह इतिहास के पन्नो में लिखने योग्य है। श्री यादव ने स्मरण कराते हुए कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार बनते ही कोरोना जैसी महामारी के चपेट में आ गई। सरकार तत्परता दिखाते हुए देश और विदेश से अपने लोगों को लाने में लगी रही। राज्य की जनता को भोजन कपड़ा और दवा मुहैय्या कराने के साथ साथ जीवन रक्षक रूप में खड़ी रही। उस दो वर्ष के बाद भी सरकार ने जो कार्य किए हैं उसे धरातल पर देखा जा सकता है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में गरीबों के लिए राशन कार्ड, गरीबों को मुफ्त अनाज, धोती साड़ी योजना, शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों के लिए मुख्य मंत्री सारथी योजना के तहत प्रखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर प्रशिक्षण अवधि में बेरोजगारी भत्ता और प्रशिक्षण उपरांत रोजगार की गारंटी जैसे मंसूबों को अमली जामा पहनाने की क्षमता इसी सरकार में ही निहित है। वहीं प्रखण्ड स्तर पर आईटीआई कॉलेज की आधार शीला रख कर सुंदर भवन का निर्माण जिंदा उधारण है। इतना ही बगैर भेद भाव के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु सीबीएसई प्रणाली के मुख्यमंत्री एक्सीलेस स्कूल को स्थापित करना सरकार के बेहतर विजन को दरसाता है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्य सरकार की लोकप्रियत को खत्म करने के लिए इंद्रावास जैसे महत्वपूर्ण योजना को बंद कर दिया। राज्य सरकार केंद्र सरकार का प्रवाह किए बगैर ही नए मंसूबा के तहत अबुआ आवास जैसे महत्वपूर्ण योजना लागू कर दी। इतना ही नहीं इंदिरा आवास से दोगुनी राशि कर देकर जनता को पक्का मकान बनाने का अवसर प्रधान की है। श्री यादव ने आगे कहा कि जनता के हक में और छात्र-छात्राओं के लिए बगैर भेदभाव के साइकिल मुहैया कराई है। इतना ही नहीं पठान-पतन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त किताबें मुफ्त साइकिल और मुफ्त स्कूल ड्रेस सरकार मुहैय्या कराई जिसे नकारा नहीं जा सकता है। इस सरकार में जितने कब्रिस्तान की चारदीवारी हुई है शायद किसी और सरकार में होना असंभव था। दूसरी तरफ रघुवर सरकार और हेमंत सरकार का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो राज्य का कोई भी व्यक्ति हेमंत सरकार को बेहतर कार्य करने वाली सरकार कहने से गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा पेंशन पहले 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता था इसे अब समाप्त कर 50 वर्ष के आयु को वृद्धा पेंशन देने का मंसूबाह उल्लेखनीय है। आगे कहा कि मैइयां योजना के तहत 21 साल से लेकर 50 साल तक के घरेलू महिलाओं को 1000 प्रतिमा माह दिया जाना सरकार की बड़ी उपलब्धि है। ग्रेजुएट छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय में मुफ्त कोचिंग व्यवस्था करना इतिहासिक कदम है। जिस से क्षेत्र के युवक युवतियां लाभान्वित हो रहे हैं। कई लोगों ने लाभ उठाकर सरकारी नौकरी में जा चुके हैं। राज्य सरकार सभी के लिए दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य की है। उन्होंने खास तौर से कहा कि हेमंत सरकार का मिशन और विजन का तुलना नही किया जा सकता है। सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता ने राज्य समेत क्षेत्र में कई उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्य किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का जाल बिछाया गया है। ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली पहुंच गई है। करोड़ों की लागत से निलाजन नदी पर पांच बड़े पुल का निर्माण ऐतिहासिक कार्य कहा जा सकता है। किसानो के लिए करोड़ों रुपए की लागत से दुलकी जलाश्य में कार्य प्रारंभ है यह मंत्री के कार्यकाल में संभव हो सका है। पारा शिक्षकों का मानदेय में वृद्धि इसी सरकार में संभव हुआ है। जबकि केंद्र की एजेंसियों के द्वारा सरकार को हरास कराने का हर संभव प्रयास किया गया फिर भी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Recent Posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

7 hours ago

भागलपुर से जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर 18 सितम्बर 2024, खेल विभाग, बिहार… Read More

7 hours ago

डुमरी में लगातार हो रही वारिश के कारण दर्जनों घर हुए ध्वस्त।

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमलाडुमरी (गुमला)। डुमरी प्रखंड के खेतली, मझगांव,उदनी सहित कई ग्राम… Read More

7 hours ago

भारी बारिश ने मचाई तबाही

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश… Read More

7 hours ago

ट्रक व टोटो के बीच आमने सामने टक्कर से टोटो चालक सहित यात्री जख्मी

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर  बालको गांव… Read More

7 hours ago

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बैठक  हुई

जागता झारखण्ड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल हिरणपुर (पाकुड): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार… Read More

7 hours ago