चतरा प्रेस क्लब सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारो के बीच किया गया कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथि एसडीओ सन्नी राज विशिष्ट एसडीपीओ अजय केशरी हुए शामिल

सड़क सुरक्षा की जिम्मेवारी हम सभी लोगों को लेना होगा, हेलमेट लगा कर चले – एसडीओ सन्नी राज

सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा तत्पर हैं – एसडीपीओ अजय केशरी

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो

सिमरिया : अनुमंडल मुख्यालय के किसान भवन परिसर में सड़क सुरक्षा पर पत्रकारों संग एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन में पहुंचे सिमरिया अनुमंडल के तमाम पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, विशिष्ट अतिथि सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केशरी, अतिथि के रूप में सिमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय कुमार व सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक के साथ जिला परिषद सदस्य पश्चिमी देवनन्दन साहू, और पूर्वी रोहणी देवी,सिमरिया प्रमुख रोहन साहू, मुखिया संघ अध्यक्ष बिनोद महतो के अलावे प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखियागण एवं प्रेस क्लब चतरा के अध्यक्ष सुनील कश्यप ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष ने अभी मुख्य अतिथियों को शॉल,डायरी,पेन और छाता भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसपर प्रेस क्लब चतरा का लोगो भी अंकित था। साथ हीं जिले और सभी प्रखंडों के पत्रकारों और तमाम मुखियाओं को डायरी,पेन,छाता से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने वाहन मालिक, वाहन चालक एवं नशे पर बात करते हुए कहा कि अगर वाहन मालिक अपने चालक से ज्यादा काम ले रहा है तो ऐसी स्थिति में दुर्घटनाओं पर काबू पाना मुश्किल है चुकि पैसे कमाने के चक्कर मे ज्यादा काम करवाना और ज्यादा काम करना प्रचलन सा बनता जा रहा है। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने चर्चा को विस्तृत करते हुए कहा कि हेलमेट को कम दूरी में इस्तेमाल ना करना साथ ही सड़क सुरक्षा पर स्थापित कानून की जानकारी ना होना एक बड़ी समस्या है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना होगा। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और लीगल बिंदु पर कार्य करना हमारी जिम्मेवारी है किंतु स्वयं को बदलना आपकी भी जवाबदेही है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले सड़क सुरक्षा में लगाये गए सीसीटीवी का गायब होना समाज के प्रति स्वयं की जवाबदेही ना होने का संकेत है। जिसके लिए हमसबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क पर चलने वाले, चलाने वाले और देखने वाले जिस दिन जागरूक हो जाएंगे सड़क सुरक्षा में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करना उन्हें रेखांकित करना,समय समय पर हेलमेट चेकिंग,अंडर एज ड्राइवर का चालान एवं ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर हम काम करते रहते है किंतु यह रोजमर्रा की दिनचर्या नही है। इसलिए सड़क सुरक्षा पर हम नियंत्रण तभी पा सकेंगे जब हर व्यक्ति अपनी जवाबदेही सड़क पर चलने के वक्त तय कर दे। वहीं एस डिपियो अजय केशरी ने कहा की हम और हमारी पुलिस समय समय पर सड़क पर चलने वाले वाहनों को किया जाता है। किंतु जांच में पकड़े गए वगैर हेलमेट, वगैर कागजात तथा नशापन कर ड्राइव करते पकड़े जाने के बाद पैरवी आने लगती है। हम लोग जीवन सुरक्षित के लिए यह पहल करते हैं। वहीं बीडीओ विनय कुमार और थाना प्रभारी मानव मयंक ने संयुक्त रूप से कहा की तेज रफ्तार और लापरवाही से सड़क पर वाहन चलाना हीं असुरक्षा का कारण है। वैसे में जान बड़ी कीमती है। वाहन चलाते वक्त ट्राफिक नियमो का पालन अवश्य करें। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में जिले के 80 पत्रकार और पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। यह सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चतरा प्रेस क्लब सौजन्य सिमरिया पत्रकारों द्वारा आयोजित की गई थी। जिले में पहला ऐसा सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित सिमरिया में किया गया जो चौकाने वाला था। जहां तमाम पत्रकार साथियों से लेकर अतिथियों को भी खाने पीने की पूरी व्यवस्था तक की गई थी।

Recent Posts

जुलूस ए मोहम्मदी मे मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने  पावरगंज चौक मे स्टाल लगा कर नबी के दीवानो का इस्तकबाल किया।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा लोहरदगा : हर साल की तरह इस… Read More

3 hours ago

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख-दुख में साथ देना है कांग्रेस का मकसद महेंद्र

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख दुःख में साथ देना है कांग्रेस का… Read More

4 hours ago

कत्ल की बढ़ती रफ्तार ने एक और युवक को कुचला।

जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह: तिसरी:मामला तिसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलवाना का है जहाँ… Read More

5 hours ago

लगातार मूसलाधार बारिश के बावजुद भी भारी तादाद में उमड़े आशिके रसूल,हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के… Read More

6 hours ago

गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू। भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन… Read More

8 hours ago

हिसरी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलुस-ए-मोहम्मदी

हुजूर की आमद के नारों से पूरा क्षेत्र रहा गुंजयमान रहमत की बारिश मे पूरे… Read More

9 hours ago