आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में पहुंच रहे लाभुक,डीडीसी ने सभी विभागों स्टॉलों को बारी-बारी से निरीक्षण किया।

जागता झारखण्ड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा ।

फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बिन्दापाथर पंचायत सचिवालय परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित था।उक्त कार्यक्रम में डीडीसी निरंजन कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से डीडीसी निरंजन कुमार और बीडीओ प्रेम कुमार दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम स्थल पर प्रायःसभी विभाग के स्टॉल लगाया गया था।इसी दौरान डीडीसी ने सभी विभागों स्टॉलों को बारी-बारी से निरीक्षण किया।

क्या कहते हैं डीडीसी निरंजन कुमार ने बताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया।शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी और लाभ मिल रही है।इस शिविर से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है।शिविर में आने वाले लोगों को सभी योजना की जानकारी दी जा रहीं है।यह कार्यक्रम 30 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक चलेगा।इसी क्रम में इस पंचायत में 15 स्टॉल लगाए हैं।खासकर आबुआ और मंईया सम्मान योजना भीड़ देखनें को मिल रहा है।इस साल आबुआ आवास योजना में जिला को 24 हजार मिला है।पिछले साल भी 5 हजार मिला था।मंईया सम्मान योजना में अभी तक 1 लाख 27 हजार महिलाओं को वितरण किया जा चुका है।कोई लाभुक अगर इस पंचायत में आवदेन करने में छूट गए हैं।तो दूसरे पंचायत के शिविर में आवदेन जमा कर सकते हैं।वहाँ भी किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते है।तो प्रखंड कार्यालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

विभाग के इन योजनाओं का स्टॉल इस शिविर में देखने में मिला।मंईयां सम्मान योजना,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु,राजस्व से जुड़े मामले जैसे भूमापी,लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले,आयुष्मान कार्ड,आदि योजनाओं का आवेदन लिए जा रहे हैं।

आकड़ों में नजर डालें ।

इस पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में कुल आवेदन की संख्या 936,अनलाईन 439,लंबित 671, स्वीकृति 265 आबुआ आवास योजना में कुल आवेदन संख्या 461,आवासीय प्रमाण पत्र का कुल आवेदन संख्या 2, जाति प्रमाण पत्र कुल आवेदन संख्या 6, विधवा पेंशन का कुल आवेदन संख्या 2, सर्वजन पेंशन योजाना कुल आवेदन संख्या 58 ,मंईया सम्मान योजना में कुल आवेदन संख्या 28, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में कुल आवेदन 10, कृषि कुल आवेदन संख्या 9, जेएसएलपीएस आई डी कार्ड वितरण संख्या 61, आधार 11, मनेरगा नया जॉब कार्ड में कुल आवेदन सख्या 76 , स्वास्थ्य विभाग 187,पशुपालन विभाग 16 है।
इस अवसर पर काफी संख्या में पंचायत के सभी गांवों के जरूरतमंद कार्यक्रम में पधारे थे। इसी मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास, प्रभारी क़ृषि पदाधिकारी हरिपद रूईदास,पंचायत मुखिया प्रभाष हेम्ब्रम,जिला परिषद् पूरण महतो, उपमुखिया भास्कर मंडल,कंप्यूटर ऑपरेटर वैधनाथ मंडल,त्रिलोचन भैया, रवि पंडित, किशोर राणा, अमर दास, गौतम यादव, सागर चन्द्र दास, राजस्व उप निरीक्षक उत्पल सोरेन, प्रभारी अंचल निरीक्षक सुनील सोरेन,सहित कई अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

Recent Posts

जुलूस ए मोहम्मदी मे मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने  पावरगंज चौक मे स्टाल लगा कर नबी के दीवानो का इस्तकबाल किया।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा लोहरदगा : हर साल की तरह इस… Read More

3 hours ago

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख-दुख में साथ देना है कांग्रेस का मकसद महेंद्र

कांग्रेस को मजबूत करते हुए सभी का सुख दुःख में साथ देना है कांग्रेस का… Read More

3 hours ago

कत्ल की बढ़ती रफ्तार ने एक और युवक को कुचला।

जागता झारखंड जिला ब्यूरो गिरिडीह: तिसरी:मामला तिसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलवाना का है जहाँ… Read More

5 hours ago

लगातार मूसलाधार बारिश के बावजुद भी भारी तादाद में उमड़े आशिके रसूल,हर्षोल्लास से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के… Read More

6 hours ago

गया वालों की मांग रेलवे ने कर दी पूरी, 426 करोड़ रुपये भी मिले; अब डालटनगंज तक नई रेल लाइन।

जागता झारखण्ड डेस्क पलामू। भारतीय रेलवे बिहार और झारखंड के बीच एक नई रेल लाइन… Read More

8 hours ago

हिसरी में बारह रबीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलुस-ए-मोहम्मदी

हुजूर की आमद के नारों से पूरा क्षेत्र रहा गुंजयमान रहमत की बारिश मे पूरे… Read More

8 hours ago