Categories: Chatra Jharkhand

शोले फिल्म गब्बर के डायलॉग के तर्ज पर तीन शिक्षिका पर दो बच्चियां स्कूल में

राजकीय कृत मध्य विद्यालय बेलगड़ा  विद्यालय का है हाल

शिक्षक,शिक्षिका को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजने को लेकर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल जाने पर रोक

परिजनों का आरोप ना जाने किस बच्चे का होगा अगला मौत,स्कूल में मौत का सौदागर मौजूद

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो

सिमरिया : प्रखण्ड के बेलगड़ा स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय  बेलगड़ा  स्कूल में बिलकुल शोले फिल्म के गब्बर सिंह का डायलॉग के तर्ज पर विद्यालय में भी तीन शिक्षिका पर मात्र दो बच्चियां मौजूद है।  जिससे  लंबी चौड़ी विद्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं महज तीन शिक्षिका अपना आठ घंटे किसी तरह समय व्यतीत कर घर लौट जा रहे हैं। शिक्षिकाओं से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया की जब से विद्यालय के एक छात्र की शिक्षक और शिक्षिका द्वारा रुपए खुले कराने के दौरान बच्चे की मौत हुई है ।उस दिन से विद्यालय में अभिभावक लोग विद्यालय में पढ़ने के लिए अपने अपने  बच्चों भेजना बंद कर दिए हैं । मंगलवार को  तीन बच्चियां आई भी थी तो ग्रामीणों ने बच्चों को विद्यालय से ले गया। मौजूद शिक्षिकाओं ने बताई की हम लोग बतौर सजा के तरह समय काट रहे हैं विद्यालय में कोई नहीं रहने के कारण हम लोगों को भी एक तरह से काला पानी का सजा मिल गया है। चुकी जहां स्कूल में 150 बच्चे होते थे आज बिल्कुल नगण्य है वैसे में किसको अच्छा लगेगा।

ग्रामीणों और अभिभावकों का क्या कहना है

ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है की हम लोग हत्यारा शिक्षक प्रहलाद सिंह और शिक्षिका बिमला देवी को सुरक्षित पुलिस और प्रशासन को यह कह कर सुपुर्द किया था की ए दोनो हत्यारों पर प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाय। वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा भी कहा गया था की दोनो पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। किंतु  दोनो हत्यारों को छोड़ दिया गया है। जिससे हम ग्रामीण विक्षुब्ध होकर अपने अपने बच्चों को स्कूल जाने से बंद करवा दिया है। ना जाने आगे इसी तरह किस बच्चे की जान गवाना पड़ेगा। हम ग्रामीण वैसे शिक्षक और शिक्षिका से दहशत में है।

क्या था बच्चे के पीछे मौत का मामला

31 अगस्त को समय लगभग दो बजे के बीच राजकीय कृत मध्य विद्यालय बेलगड़ा के हेडमास्टर प्रहलाद सिंह, शिक्षिका  बिमला देवी ने मृतक तीसरी क्लास के छात्र मयंक कुमार,पिता देवदत साहू को अपने जेब से एक सौ रुपए का नोट बेलगड़ा चौक से खुला कराने के लिए भेजा था। जहां बच्चा खुला करा कर वापस विद्यालय आने की सोच से निकला था परंतु  पुनः विद्यालय नही आ सका। जैसे हीं विद्यालय से मृतक छात्र  सिमरिया से बगरा जाने वाली  मुख्य सड़क पर चढ़ा की सिमरिया की ओर से बगरा की ओर जा रही खुशी बस ने उसे अपने चपेट में लेकर एक सौ  फीट घटते हुए बस फरार हो गया था। जहां ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर दिया था और शिक्षक शिक्षिका को एक कमरे में बंद कर दिया था। उसी दिन से ग्रामीणों में काफी आक्रोश और भय व्याप्त है। जब तक दोनों हत्यारे शिक्षक शिक्षिका को न्यायिक हिरासत में भेजा नहीं जाएगा तब तक हम लोग अपने बच्चों को विद्यालय नहीं जाने देंगे चुकी  उक्त शिक्षक प्रहलाद सिंह पीआर तीन बार  लगे गंभीर आरोपो के बावजूद भी डीएसएसी चतरा  और बीईओ सिमरिया रुपया लेकर मामले को रफा दफा करते रहे हैं। अब इनकी एक नहीं चलेगी। दोनो रुपए लेकर विद्यालय पर कोई किसी तरह का कारवाई नहीं किया जाता है। जिससे विद्यालय के शिक्षक अपने मनमानी रवैया अपनाने में कोई कोताही नहीं  करते

Published by
Jagta Jharkhand

Recent Posts

नाला एवं चकनयापाड़ा में वार्षिक आमसभा आयोजित,मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा:- ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार आजीविका महिला संकुल स्तरीय… Read More

11 hours ago

परिवर्तन संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर भाजपा की हुई बैठक

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:- विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ साथ झारखंड सरकार को… Read More

11 hours ago

करमाटांड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक  स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा आयोजन किया गया

करमाटांड़ जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडल:- आज करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन में… Read More

11 hours ago

जर्मन हैंगर पंडाल खोलने के दौरान लौहे का पीलर गिरने से एक मजदूर हुआ घायल

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- शुक्रवार को धेनुकडीह विधालय मैदान के समीप बीते दिनों आयोजित… Read More

11 hours ago

डुगरूपाडा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ फाईनल मैच, विस अध्यक्ष ने दोनों टीमों को किया पुरस्कृत आई

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डुगरूपाड़ा मैदान में  शुक्रवार को… Read More

11 hours ago

बाबूपुर पंचायत भवन में पांच दिवसीय सब्जी एंव उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा): शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड स्थित बाबुपुर पंचायत भवन में जिला… Read More

11 hours ago