सिगरा की सड़क ध्वस्त, प्रशासन रूट डायवर्जन में मस्त


जागता झारखण्ड ब्यूरो यूपी

वाराणसी ब्यूरो! सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार को तेज आवाज के साथ सड़क धंसने से हड़कंप मच गया जिसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मिडिया पोस्ट किया कि धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क, शुक्र मनाइए की जी-20 के समय ऐसा नहीं हुआ। सरकार कह रही भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाते हैं।कोई सड़क बुलडोज़र का वज़न उठाने लायक बनी ही नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है। उधर सड़क धंसने सेअचानक हुए गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार बाल-बाल बचा। सिगरा से रथयात्रा शहर के व्यस्तम मार्ग में से एक है पर अचानक ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इससे मलदहिया, सिगरा कनेक्टिंग मार्ग पर घंटों लोगों को परेशान होना पड़ा। सड़क धंसने से दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही लोग हल्कान रहें। मिडिया संवाददाता और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा नें बताया कि इन 20 दिनों में मोदी जी दो बार वाराणसी आ चुके है और वीआईपी आगमन के मद्देनज़र आम जनता को काफ़ी परेशानी झेलनी होती है कभी कई किलोमीटर का रूट डायवर्जन तो कभी जाम ऊपर से शहर की यें सड़के जिसका अब कोई भरोसा नहीं। आपको बता दें कि सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है। इस सड़क से प्रतिदिन लाखों लोगों का आना जाना रहता है। बीचएयू, डीएलडब्ल्यू, मंडुआडीह जाने का मार्ग यही है। ऐसे में यह मार्ग धंस जाने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास अचानक सिगरा चौराहे के पास तेज आवाज के साथ लगभग 100 वर्ग फीट सड़क धंस गयी। सड़क धंसने से वहां पर बड़ा गड्डा बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिद्धगिरी बाग की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट करने लगे। पुलिसकमियों ने चौराहे के पास बैरकेडिंग कर दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। इसके बाद यहां पर और जाम लगने लग गया। स्थानीय लोगो कि माने तो सड़क के अंदर अंदर पिछले कई दिनों से पानी रिस रहा था लेकिन इसका अनुमान विभाग को नहीं लग पाया। सोमवार को सड़क धंस गयी। सड़क धंसने के बाद नीचे गड्ढे में पानी दिखने लगा। सड़क धंसने से सिगरा रथयात्रा मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। मलदहिया से आगे जाने पर आईपी मॉल सिगरा के थोड़ा पहले से ही जाम लग गया था। शाम को भीड़ बढ़ी और ही स्थिति भयावह हो गयी। जाम इतना अधिक लग गया की वाहनों की कतार सिंह मेडिकल हास्पिटल तक पहुंच गयी। स्थिनि इतनी खराब थी कि लोगों को काफी देर तक अपने वाहन को बंद करना पड़ा। यही हाल रथयात्रा मार्ग पर देखने को मिला। यहां पर जाम लगने से कमच्छा, भेलूपुर तक का ट्रैफिक प्रभावित हो गया। जबकि दूसरी तरफ महमूरगंज तक जाम लगा रहा। अत्यधिक सड़क दोहन, आरओ उपकरण यँत्र का संचालन और सीवर की दुर्व्यवस्था नें ऐसी ही वीभत्स भविष्य की तश्वीर दिखाई है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

2 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

2 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

2 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

10 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

10 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

10 hours ago