शाहिद अनवर उधवा। उधवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत भवन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय आयोजित रामकथा को लेकर गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। दरअसल मोहनपुर शिव मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो उधवा चौक होते हुए सोमवारीहाटपाड़ा नदी घाट तक पहुंचे। कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर मांथे पर कलश लेकर पुनः मंदिर प्रांगण तक पहुंचकर पूजा अर्चना किया। मंदिर कमिटी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएगा। आगे बताया कि कथावाचिका बिहार राज्य से लक्ष्मी रानी और राधा रानी कथावाचन करेंगे। मौके पर निमाई मंडल, धर्मराज मंडल, कुश रविदास, उमाकांत मंडल, धर्मराज साहा सहित अन्य मौजूद थे।