संवाददाता:-माइकल मरांडी
साहिबगंज जिले के बरहरवा अंचल अंतर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र में इन दिनों थानेदार का दलाल चला रहा है थाना। रुतबा इतना कि उसके परमिशन के बगैर एक भी बालू लदे ट्रैक्टर नहीं नहीं चल पा रही है। जिले के सबसे खराब छवि के रूप में बदनाम हो चुके कोटालपोखर थाना का संचालन पुलिस नहीं, बल्कि थानेदार के दलाल चला रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहें कि क्योंकि एक एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें थाने के दलाल बालू लदे ट्रैक्टर से थाने के नाम पर मंथली का पैसा 3000 रुपैया महिना व प्रत्येक ट्रिप पर 200 रुपैया करके अवैध वसूली कर रहे हैं। यहाॅं यह बता दें कि यह शख्स कोई पुलिसकर्मी नहीं है, लेकिन थाने के नाम पर अवैध कोयला लदे मोटरसाइकिल से भी मेहंदीपुर गांव के समीप बीते दिनों अवैध वसूली करते हुए देखा गया था और इनको गार्ड करने के लिए थाने से ही एक सिपाही को दिया गया था सिविल ड्रेस में। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि कोयला लदे मोटरसाइकिल वाले डर से उस शख्स को वसूली का पैसा दे सके।अब इस व्यक्ति का परिचय भी सुन लीजिए। इस शख्स का नाम है मोहम्मद शरीफ मंसूरी।
बताया जाता है कि पूरे इलाके में दलालों का इतना रुतबा है कि वगैर दलाल के एक भी पत्ता नहीं हिल पा रही है। रौब के कारण बालू लदे ट्रैक्टर इन लोगों के बिना परमिशन से थाना क्षेत्र को पार नहीं कर पा रही हैं। जिसके बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि यह मोहम्मद शरीफ मंसूरी है कौन ?