Categories: JHARKHANDsahibaganj

सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक को लेकर छात्रों ने करवाया शहर को बंद।



*जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।*
साहिबगंज। आदिवासी कल्याण छात्रावास साहिबगंज महाविद्यालय की ओर से गुरुवार को छात्रों ने पिछले दिन संपन्न हुई एसएससी सीजीएल परीक्षा में लीक होने के कारण बताते हुए छात्रों ने साहिबगंज शहर के दुकान व अन्य प्रतिष्ठान को बंद करवाया।वही छात्र के हाथ में तख्ती लिए हुए थे जिसमें लिखा था सीजीएल परीक्षा रद्द करो,कॉपी बेचना बंद करो एवं परीक्षा रद्द करो साथ ही नारा बुलंद कर रहे थे। छात्रों का कहना था की इस परीक्षा में धांधली हुई है पेपर लीक हुआ है फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे।इस संबंध में छात्रावास के पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू ने बताया झारखंड छात्र संघ के आह्वान पर पूरे झारखंड में बंदी रखने का ऐलान किया गया है। इसी को लेकर आज हम लोग शहर को बंद करवा रहे हैं। बताया झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमिशन के तहत सचिवालय में बहाली करने के लिए सीजीएल परीक्षा 21 एवं 22 अक्टूबर को ली गई थी,पूरे झारखंड में इंटरनेट को भी परीक्षा के दौरान बंद रखा गया था ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हो,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परीक्षा में धांधली हुई है पेपर लीक हुआ है।वही बताया  कि इस परीक्षा में एक प्रैक्टिस सेट 20 प्रश्न अंक का बिना इधर-उधर किए कॉपी पेस्ट कर प्रकाशित किया गया है।छात्र कई वर्षो से अथक परिश्रम करते है।परीक्षा कई साल के बाद होती है।कभी सरकार के स्तर से पेंडिंग कर दिया जाता है,तो कभी परीक्षा में धांधली होने के कारण स्थगित कर दिया जाता है। इसके चलते कही न कही हम छात्रों के साथ धोखा हो रहा है। छात्रों में आक्रोश है। आंदोलन करने वाले छात्रों की मांग है झारखंड सरकार परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा ले अन्यथा आनेवाले समय में इससे भी उग्र आंदोलन छात्रों के द्वारा की जाएगी।वही आवश्यक सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे मेडिकल दूकान एवं दूध कारोबारी को बंदी से मुक्त रखा गया था। रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य रूप से गाड़ी का आना जाना था।शहर में कही कही एक्का दुक्का दुकान भी खोला गया था,सड़क पर टोटो का आना जाना लगा था। शहर के टमटम स्टैंड चौक पर बांस लगाकर वाहन का चलने नही दिया गया था।मौके पर छात्र नायक समराज सोरेन, छात्र सचिव सरकार सोरेन, पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू,,भीमसेन मुर्मू, बिट्टू टुडू,,हरिदास सोरेन, कैलाश सोरेन,राम हांसदा,रौनक टुडू,सोनेलाल हांसदा सहित काफ़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

6 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

6 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

6 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

6 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

6 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

7 hours ago