कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कोलेबिरा प्रखंड के टूटिकेल में विधायक मद द्वारा बने नवनिर्मित चबूतरा सह स्टेज शेड का उद्घाटन कोलेबिरा बिधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने किया

कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के कोलेबिरा प्रखंड के टूटिकेल में स्टेज शेड सह चबूतरा का निर्माण विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के मद से किया गया।जिसके उद्घाटन करने के लिए एक भब्य समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें हजारो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
इस उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से पादरी रेभ जे पी जे गुड़िया,फादर एल डिफॉन्स और फादर अनूप मिंज उपस्थित हुए।
इस उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत जोरदार ढंग से नाच गान कर किया गया।तत्पश्चात चबूतरा का उद्घाटन विधायक कोनगाड़ी,पादरी रेभ जे पी जे गुड़िया,फादर एल डिफॉन्स एवं फादर अनूप मिंज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि आज हम सभी को राजनैतिक रूप से जागरूक होना जरूरी है।संबिधान द्वारा प्रदत्त अपने हक और अधिकार को समझना होगा।आज के हालात में हमारे समाज पर विरोधियों ने अपनी गिद्धदृष्टि लगा रखी है।समाज को तोड़ने के लिए नित नए नए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।इस मामले में भाजपा पुरी तरीके से संलिप्त है।भाजपा आदिवासी एकता को तोड़ने के लिए ईसाई धर्म को मानने वाले आदिवासियों के खिलाफ झुठी एवं भ्रमित बातों को फैला कर इनके खिलाफ नफरत फैला कर आदिवासी एकता को तोड़ कर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। इसके पश्चात आदिवासियों के अधिकार एवं सदियों से दखल के भुमियों और प्रकृतिक संसाधनों को छीनने का षड्यंत्र रच रही है।ताकि अपने पुंजिपति मित्रों को इसका लाभ दे सके। आदिवासी समुदायों के लिए भुमि एवं प्राकृतिक संसाधन सिर्फ सम्पत्ती मात्र नहीं है। आदिवासियों के लिए उनकी भुमि एवं प्राकृतिक संसाधन उनकी संस्कृति, पहचान, अस्तित्व और आजिविका के साधन हैं ,जिनके बल पर वे आज तक अपने नस्लों के संस्कृति, पहचान और अस्तित्व को बचाये हुए हैं। इतिहास गवाह है इसके लिए आदिवासी हर कुर्बानी देने के लिए सदैव से तैयार रहती है। आदिवासी समुदाय अपने विरोधियों के साजिशों को सदियों से समझते हैं और उसे नकाम करते रहे हैं। अगर ईसाई जबरदस्ती लालच या भरमा कर धर्मांतरण करा रहे हैं तो देश की आजादी के समय से ले कर आज तक इनकी जनसंख्या आबादी करीब 2.3 % ही क्यों है?हमारा देश जाति, धर्म, भाषा, सांस्कृतिक और क्षैत्र के विविधताओं के बावजूद भी एक संगठित मजबूत राष्ट्र की पहचान है। जो हमारे देश का संविधान के कारण सम्भव हुआ है। जो हमें धार्मिक, बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ हर क्षेत्र में संरक्षण के साथ समान रूप से उन्नति के शिखर तक पहुंचाता है ।इस मजबूत समृद्ध राष्ट्र को आज नफरत फैला कर अशांत एवं कमजोर करने का साजिश रचा जा रहा है।जिसमें देश के लोगों को धर्मांध में फंसाये रख कर आर्थिक असमानता लाने के लिए कई गलत नीतियों को लागू कर गरीबों को और गरीब तथा अमीरों को और अमीर बना कर पुंजिपतियों के हाथों गुलाम बनाने का साजिश रचा जा रहा है। जो राजनीति के रास्ते से हो रहा है ,जिसे राजनीति के रास्ते ही रोका जा सकता है। इस लिए सजग रहें और बुद्धिमानी से राजनीतिक निर्णय ले कर अपने देश के लोकतंत्र,देश की उन्नति और शांति को बचाएं।
सभा को पादरी रेभ जे पी जे गुड़िया,फादर एल डिफॉन्स तथा फादर अनुप मिंज ने भी संबोधित किया और एकस्वर में अपने समाज में फैले बुराइयों से बचने तथा किसी के बहकावे में नही आने की बात कही तथा अपनी मजबुती एवं समाज की भलाई के लिए अपनी एकता और अखंडता को बरकरार रखने का आह्वान किया।
मौके पर कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सुलभ डुंगडुंग,15 सुत्री जिला सदस्य सह प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस क्लेमेंट टेटे,20 सुत्री अध्यक्ष लुथर सुरीन, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी,कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग,संजय पॉल केरकेट्टा,संतोष केरकेट्टा,आल चर्चेस कोलेबिरा अध्यक्ष हेमराज डुंगडुंग,पादरी रेभ रोमलेन टिड, पादरी रेभ बतूएल लुगुन,पादरी प्रेम डांग, नमन लुगुन,बेलसाजर भुइयां, बिश्राम कुल्लु, निरल बागे,सुरेश कुडू, सैम टेटे,बिलकन होरो, रसियन बागे, जुलतन टोपनो, नयमन हेमरोम,युवा संघ सभापति सबन डांग, महिला सभानेत्री कुमंती डांग, सचिव महिमा डांग, कोषाध्यक्ष ग्रेस कंडुलना, जेनरल मंडली के प्रजुनुल लुगुन, लेबेयन डांग, अल्ब्रेट डांग, नयमन डांग, कोलेबिरा के आल चर्चेस के सभी पदाधिकारी गण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

🖋️ कोलेबिरा प्रतिनिधि : विश्वजीत सोनी

Recent Posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

7 hours ago

भागलपुर से जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर 18 सितम्बर 2024, खेल विभाग, बिहार… Read More

7 hours ago

डुमरी में लगातार हो रही वारिश के कारण दर्जनों घर हुए ध्वस्त।

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमलाडुमरी (गुमला)। डुमरी प्रखंड के खेतली, मझगांव,उदनी सहित कई ग्राम… Read More

7 hours ago

भारी बारिश ने मचाई तबाही

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश… Read More

7 hours ago

ट्रक व टोटो के बीच आमने सामने टक्कर से टोटो चालक सहित यात्री जख्मी

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर  बालको गांव… Read More

7 hours ago

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बैठक  हुई

जागता झारखण्ड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल हिरणपुर (पाकुड): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार… Read More

7 hours ago