जागता झारखण्ड

रफ्तार का कहर जारी सामान लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

0

चंदवा : रांची चतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार की सुबह कुजरी मोड़ के समीप लगभग 6:00 बजे किराना दूकान का सामान लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ट्रक रांची से किराना दुकान का सामान ले कर बालूमाथ की ओर जा रही थी ।
ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से गाड़ी में लदी माल सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है।
आपको मालूम हो कि दो दिन पूर्व इसी जगह पर कोयला लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे हाइवा चालक की मौत हो गई थी। इन सभी घटना को देख लोग इस मोड़ को भुतहा मोड़ की दर्जा देने लगे हैं।
सूचना पर नव युवा मंच के विशाल कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और उपस्थित लोगों को बिखरे पड़े सामानों को सुरक्षा प्रदान करने की नसीहत दिया।

नरेंद्र कुमार

जागता झारखंड ब्यूरो लातेहार

सरकारी विदेशी शराब दुकान में पुलिस ने मारा छापा डुप्लीकेट शराब बनाने का हुआ भंडाफोड़

0




जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।

साहिबगंज। विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस के द्वारा जिला में अवैध ढंग से शराब भटी चलाने वाले हो या इसके अवैध कारोबारी में शामिल लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रखी हुई है।इसी क्रम में जिला अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़। मिली जानकारी अनुसार साहिबगंज जिला के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर स्थित विदेशी शराब दुकान के बगल के एक कमरा में अवैध नकली शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी तालझारी थाना को मिली।पुलिस को इसकी भनक मिलने पर उक्त अवैध नकली शराब बनाने वाले स्थान पर पुलिस ने छापामारी की।इस दौरान अवैध शराब से भरा बोतल एवं इससे संबंधित अन्य सामग्री पुलिस को हाथ लगी। इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया मैक ड्यूल एक पेटी में रखा हुआ 7 लीटर, प्लास्टिक बोतल में 3:30 लीटर रंगीन शराब, 20 लीटर के जार में तीन लीटर रंगीन शराब खाली बोतल विभिन्न साइज में 40 पीस स्टिकर 22 पीस कोक ढक्कन 70 पीस एवं सेल्समेन के पास से एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौजूद थे।

बिशुनपुर विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम, मतदाता निडर होकर करें मतदान – करण सत्यार्थी

0

घाघरा प्रखंड कार्यालय परिषर स्थित सभागार में सोमवार को घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंड के कर्मियों की बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुइ। बैठक के बावत उपायुक्त श्री सत्यार्थी ने बताया कि मतदान केंद्र की सुरक्षा एवं मतदान केंद्रों में समुचित ब्यवस्था तथा मतदान केंद्रों में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वैसे सभी मतदान केंद्रों में समुचित ब्यवस्था की जा चुकी है लेकिन कुछ कमी है उसके लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने यह भी बताया कि वैसे मतदान केंद्र जहां वोट प्रतिशत कम है वैसे मतदान केंद्रों में भी वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है और 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है। बैठक में सुरक्षा ब्यवस्था पर भी आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पुलिस अधिकारियों को दी। इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ आशीष मंडल, पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक अभियंता सत्येंद्र उरांव, कनीय अभियंता सहित घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।

बजरंग कुमार

जागता झारखंड संवाददाता महतो

सीखना ही होगा

0

~ (रोशन कुमार)

कैसे सीखूं कौन सिखाए, लक्ष्य ये कैसा होगा?
विचलित मन के सागर में, क्या कोई नियंत्रण होगा?
स्वयं को जान अनन्य ना बन, कारण सचमुच कुछ होगा।
समय से अब तू समय को चुरा, तब ही कुछ संभव होगा।
छोड़ तू अब आलस का मार्ग, अब अनुशासित बनना ही होगा।
आडंबर का त्याग कर, यथार्थता से परिचय करना ही होगा।
मिथ्या अभिमान को छोड़ तू अब, सत्य का मार्ग चुनना ही होगा।
यदि जीवन में कुछ प्राप्त है करना, तो परिवर्तन स्वयं से लाना ही होगा।
सहज नहीं यूं मार्ग सफलता का तय करना, कच्चे पक्के मार्गों पर चलना सीखना ही होगा।
पाषाण हो या कंटक मार्ग में, बिना थके बस चलते रहना ही होगा।
प्रत्येक क्षण ना कोई बनेगा सहारा, स्वयं ही स्वयं को संभालना सीखना ही होगा।
स्वयं से कहो स्वयं हूं मैं, स्वयं में ही सब सीखना होगा।
लक्ष्य भी उन्नत होगा तुम्हारा, बस तुम्हें सीखते रहना ही होगा।
प्रकृति के परिवर्तन में, स्वयं में ही सब सीखना होगा।
स्वयं से कहो स्वयं है सीखना, लक्ष्य तुम्हारा उन्नत होगा।।

आगामी त्योहारों के मध्य नजर की जा रही अकस्मात चेकिंग संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

0

आगामी त्यौहारों को देखते हुए हर्ष विहार थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वत्स ने थाने के स्टाफ पीसीआर वाहन पेट्रोलिंग वाहन 112 पीसीआर वाहन के सभी स्टाफ को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिवर व्यू हर्ष विहार जेल के पीछे बैंक कॉलोनी मंडोली सबोली चौक सेवाधाम चौकी पर वाहनों की संघन चेकिंग अभियान संपादित किया गया चेकिंग अभियान के तहत सभी दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें कई निगरानी वाहन में अनाधिकृत रूप से आपत्तिजनक होरन का इस्तेमाल करते हुए पाए गए उन पर कार्यवाही की गई गाड़ियों के दस्तावेज न होने पर कार्यवाही की गई तीन सवारी वाहन चलाने नंबर पट्टी का सही ढंग से नहीं लगाने पर उन पर भी कार्यवाही की गई शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाए संघन अभियान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को चेक किया गया उन्हें सड़क एवं यातायात नियमों जैसे शराब पीकर गाड़ी ना चलाना तेज गति से गाड़ी ना चलाना गाड़ी चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक करना इत्यादि के बारे में प्रेषित किया गया

मनोज कुमार

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ दिल्ली

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापामारी कर नष्ट किया 35 जवा महुआ

0

लिट्टीपाड़ा /पाकुड़ : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करयोडिह गांव में शनिवार देर रात छापामारी कर 35 जवा महुआ का नष्ट किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की करयोडीह में बुधु रजवाड़ के घर में देशी शराब का बनाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने एक टीम बनाकर रजवाड़ के घर में छापामारी कर लगभग 35 जवा महुआ का नष्ट किया है ।देसी शराब की बारामती नहीं हुई । वही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर लगभग 35 जवा महुआ का नष्ट किया गया है। साथ ही घर वालों को कड़ी हिदायत दी गई है कि आगे से कोई भी शिकायत मिलने पर। कानूनी करवाई करते हुए सीधे जेल भेज दिया जाएगा।

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा पाकुड़ 

टेसजुड़िया में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

0

हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नाला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेसजुरिया में जेएमबीएसके क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रविवार को इस तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टेसजुरिया पंचायत के पंचायत समिति गुलशन अली व जिलापरिषद प्रतिनिधि प्रेमलाल मुर्मू उपस्थित हुए।टूर्नामेंट में लगभग 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमे फाइनल मैच एनबीएस बॉयस एवं आदिवासी एफ सी के बीच मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता एन बी एस बॉयस रहा एवं द्वितीय विजेता आदिवासी एफसी रहा।कमेटी के द्वारा प्रथम विजेता एन बीएस टीम को 15000 नगद राशि एवं द्वितीय पुरस्कार सरगवा(आदिवासी एफसी) को 12000 रूपये पुरुस्कार एवं सील्ड प्रदान किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलशन अली के द्वारा विजेता टीम को 15000 नगद राशि एवं द्वितीय टीम को 12000 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया।मौके पर गुलशन अली ने कहा कि विगत कई वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ऐसे ही आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है।सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह अपना खेल का प्रदर्शन करते रहे।इस दौरान टेसजुरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जियाराम मुर्मू, माझी हड़ाम बाबूराम मुर्मू, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवनी सोरेन,विशिष्ट अतिथि कृष्णा पूजहर, सुरंजीत मुर्मू,सिंधु मरांडी, बिमल सोरेन, श्यामसुंदर बेसरा,शेख बबलू सहित आयोजन कमेटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा

नाला प्रखंड के बेगेजुड़ी गाँव की सड़क की स्थिति भयावह,प्रशासन से जल्द ठीक करने की मांग

0

जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के मोरबासा पंचायत के बेगेजुड़ी गाँव की सड़क की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि लाखों प्रयासों के बावजूद अब तक सड़क निर्माण का काम नहीं किया गया है। खासकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब थोड़ा बारिश होने पर ही सड़कें कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं।स्थानीय निवासी बताते हैं कि हर दिन सड़क की खराब स्थिति के कारण आने-जाने वाले लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में भी भारी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि गांव का मुख्य सड़क ही खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता, तब तक उनकी कठिनाइयाँ दूर नहीं होंगी।ग्रामीणों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान के लिए अपील किया है।ज्ञात हो कि किष्टोंपुर (गेरुयापहाड़ी) मैन रोड से बेगेजुड़ी गांव होते हुए बांकी तक लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर तक सड़क खराब स्थिति में पड़ा हुआ है।प्रशासन से उक्त सड़क को ठीक करने के लिए गांव के युद्धपति घोष,अनिमेष घोष,श्यामल घोष,निमाय घोष,बाबलू घोष,राजू पाल,अशोक घोष,गयाप्रसाद घोष,अनाथ घोष सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मांग किया है।

संतोष कुमार

जागता झारखंड ब्यूरो जामताड़ा

उपायुक्त जामताड़ा ने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन स्थल एवं जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

0

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा; कमियों को अविलंब दुरुस्त करने हेतु दिए गए निर्देश

24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष; आम नागरिक, मतदाता एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि जानकारी का कर सकेंगे आदान प्रदान


रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय ने अधिकारियों संग विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन स्थल एवं जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय जामताड़ा में संपन्न होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी सभी तैयारियां को अविलंब पूर्ण कर लें। सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही हेल्प डेस्क को स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा नामांकन कक्ष में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के साथ पांच समर्थक को ही जाने अनुमति रहेगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से कर रही है। उपायुक्त ने आगे बताया कि जामताड़ा जिले में चुनाव दूसरी चरण में होगी। जिसके लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की तिथि 22 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।वहीं नामांकन प्रपत्र की संविक्षा 30.10.2024 को होगी एवं 01.11.2024 को नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं 20.11.2024 को जिले में मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु 08 नाला के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता, जामताड़ा एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं नामांकन स्थल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने तैयारी की समीक्षा कर पाए गए कमियों को अविलंब निष्पादन हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। कहा कि नामांकन स्थल में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट रहेंगे। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बताया यह 24 घंटे कार्यशील रहेगा। उन्होंने कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुरली यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

जागता झारखंड ब्यूरो जामताड़ा

टेसजुड़िया में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

0



जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।

हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नाला प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेसजुरिया में जेएमबीएसके क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रविवार को इस तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टेसजुरिया पंचायत के पंचायत समिति गुलशन अली व जिलापरिषद प्रतिनिधि प्रेमलाल मुर्मू उपस्थित हुए।टूर्नामेंट में लगभग 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमे फाइनल मैच एनबीएस बॉयस एवं आदिवासी एफ सी के बीच मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता एन बी एस बॉयस रहा एवं द्वितीय विजेता आदिवासी एफसी रहा।कमेटी के द्वारा प्रथम विजेता एन बीएस टीम को 15000 नगद राशि एवं द्वितीय पुरस्कार सरगवा(आदिवासी एफसी) को 12000 रूपये पुरुस्कार एवं सील्ड प्रदान किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलशन अली के द्वारा विजेता टीम को 15000 नगद राशि एवं द्वितीय टीम को 12000 रूपये नगद पुरस्कार दिया गया।मौके पर गुलशन अली ने कहा कि विगत कई वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ऐसे ही आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है।सभी को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह अपना खेल का प्रदर्शन करते रहे।इस दौरान टेसजुरिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जियाराम मुर्मू, माझी हड़ाम बाबूराम मुर्मू, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नवनी सोरेन,विशिष्ट अतिथि कृष्णा पूजहर, सुरंजीत मुर्मू,सिंधु मरांडी, बिमल सोरेन, श्यामसुंदर बेसरा,शेख बबलू सहित आयोजन कमेटी के सभी सदस्य एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।