अपने आसपास में रहने वाले नि:सहाय गरीब एवं बाल मजदूर बच्चों को प्रायोजन योजन से जुड़े

0

अपने आसपास में रहने वाले निः सहाय, गरीब एवं बाल मजदूर बच्चों को प्रायोजन योजना से जोड़ें

*जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज।*
साहिबगंज।प्रायोजन का अर्थ है कि बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए उनकी चिकित्सा, पोषण, शिक्षा एवं विकास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए परिवार को अनुरूप सहायता प्रदान करना। प्रयोजन कार्यक्रम बच्चों को अपने परिवार के साथ रहने एवं रखने का मौका देना है। कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे परिवार की आर्थिक मदद की जाती है, जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर होने के कारण अपने बच्चों का सही पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों को अपने परिवार से अलग होना पड़ता है।
प्रायोजन के लिए बच्चे /परिवार के चयन हेतु अनिवार्य पात्रता
=============
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे (बालक एवं बालिका)। परिवार की कुल वार्षिक आय 75000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पुनर्वास हेतु प्रयोजन के लिए मानदंड
=============
वैसे बच्चे जो बाल देखरेख संस्थाओं पालन -पोषण देख रहे या समूह पालन पोषण देखरेख में रह रहें हैं, उन्हें वित्तीय सहयोग प्रदान करके वापस परिवार में रखा जा सकता है।
बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों का अवैध व्यापार या अन्य दुव्र्यवहार से प्रभावित बच्चे।
बच्चे, जिन्हें किसी भी प्रकार के समुदाय आधारित पुनर्वास सहायता की आवश्यकता है।

निवारक प्रयोजन के लिए मानदंड
=============
ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा रिश्तेदार की देखरेख में रहते हैं।
ऐसे बच्चे, जो स्वयं संपूर्ण परिवार की देखरेख कर रहा है।
माता-पिता द्वारा परित्यक्त ऐसे बच्चे जो दादा-दादी या रिश्तेदार की देखरेख में रह रहे हैं।
ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता कारागृह में है और वे अपने रिश्तेदार की देखरेख में रह रहे है।
ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता असहाय या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है।
ऐसे बच्चे, जिनके गैर कानूनी उद्देश्य के लिए उपयोग किया गया है या किये जा रहे हैं।
एचआईवी/ एड्स से प्रभावित बच्चें।

सहायता एवं उसका भता
=============

यह सहायता प्रतिमाह 2000 रुपए प्रति बच्चों के हिसाब से अधिकतम तीन बच्चे को निर्धारित शर्तों के आधार पर दे होगा।

प्रक्रिया
======
वैसे गरीब एवं योग्य लाभार्थी व्यक्ति या परिवार या संस्था इस कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, साहिबगंज में आवेदन दे सकते हैं एवं संबंधित जानकारी इकाई कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here