डोलीज पब्लिक स्कूल बलकेश्वर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज का महोत्सव

0

ब्यूरो चीफ पवन कटारा

आगरा। श्रावण माह का हरियाली तीज का पावन पर्व चारों ओर तरफ हरियाली होने का संकेत देता है। इसी के महत्व को समझाने के लिए आज दिनांक 21-08-2023 दिन सोमवार को हरियाली तीज के पावन उत्सव पर डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच में बड़ा ही हर्षोल्लास देखने को मिला | सभी शिक्षिकाओं को देख ऐसा लगा कि जैसे वह अपने मायके आई है व अपनी बहनों के साथ सहेलियों के साथ झूला झूल रही है, मेहंदी लगवा रही है व अपनी माता के हाथ से स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रही है। यह सिर्फ डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज परिवार में ही देखने को मिल सकता है क्योंकि वह अपने स्टाफ मेंबर को परिवारी जनों की तरह रखते है। आज सभी महिलाओं ने विद्यालय प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास से तीज का त्योहार मनाते हुए विद्यालय का शुक्रगुजार किया। विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा हरियाली तीज महोत्सव के पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिका गणों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया।हरियाली तीज महोत्सव में सभी स्टाफ मेंबर द्वारा तरह-तरह के गेम्स खेले गए व तीज क्वीन का खिताब देने के लिए सुनिश्चित किया गया। जिसमें खेलों की विजेता शालिनी गुप्ता रही व तीज क्वीन विजेता मिस दिशा गर्ग रही। विद्यालय प्रबंधक श्री वी.के. मित्तल जी ने कहा, पेड़ों पर झूले सावन की फुहार मुबारक हो हम सबको तीज का त्यौहार कहते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए क्राउन पहनाकर व तीज का महत्व बताते हुए अपनी वाणी को विराम दिया। विद्यालय निदेशक श्री मनीष मित्तल जी ने सभी महिलाओ को धन्यवाद ज्ञापन दिया व हरयाली तीज की शुभकामनाये दी।
विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व निर्देशिका श्रीमती डा० स्वाति चंद्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस दिन महिलाये झूला डाल कर सावन का आनंद लेते हुए गीत गा कर आने वाले मौसम का स्वागत करती ह। महिलाओ को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाये गए।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती नूपुर सिंघल द्वारा इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया व उन्होंने साथ ही बताया कि जिस प्रकार वह अपने स्कूल में छात्रों का ध्यान रखती है, व उसी प्रकार वह शिक्षक शिक्षिकाओं का भी भरपूर ध्यान रखती हैं। व समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से वह अपनी शिक्षक शिक्षिकाओं का डिप्रेशन व फ्रस्ट्रेशन दूर करती है जिससे उन्हें कार्य करने के लिए नई ऊर्जा प्रदान हो।

हरियाली तीज महोत्सव में उपस्थित दिशा गर्ग , भावना जैन, गीता आकांक्षा, कशिश , वंदना , शिखा , हेमलता , शिखा, भावना, शालिनी, संध्या, नेहा, प्रियंका, रानी, ​​नेहा, राहुल, रवि, सौरभ, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here