Search
Close this search box.

अखरा हमारी संस्कृति की पहचान है – अभिनव सिद्धार्थ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में सांसद सुखदेव भगत के सांसद निधी से किया गया अखरा निर्माण
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
सांसद सुखदेव भगत के सांसद निधि से पेशरार प्रखंड के सुदुर पहाड़ी क्षेत्र सिरम पाहनटोली ग्राम में आदिवासी संस्कृति की पहचान अखरा का उद्घाटन युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सह उड़ीसा के प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ भगत एवं गांव के पाहन सालों सिंह खेरवार के द्वारा फीता काटकर किया गया ।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत एवं लोहरदगा जिला सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद के सीरम पहनटोली पहुंचने पर भारी बारिश में भी पाहन टोली के ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़ा एवं पारम्पारिक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत कर अखरा तक लाया गया तदोपरान्त पाहन द्वारा पूजा के उपरांत अखरा का विधिवत उद्घाटन किया गया । जहा कार्फा संख्या मे गाव के महिला पुरुष उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि आज के दिनों में हम सभी को सामूहिक रूप से आगे आकर अपनी संस्कृति को बचाना है समाज की संस्कृतिको आगे बढ़ाने के लिए मैं निरंतर प्रयास करूंगा जिससे कि विलुप्त हो रहे खेरवार सम्यता समाज को संरक्षण मिले सके ।
सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने कहा कि आप लोगों ने अपने लोकप्रिय सांसद सुखदेव भगत जी से अपने गांव में अखरा निर्माण की मांग की थी आज के दिन में संसद के द्वारा अखरा का निर्माण कराकर आपकी मांगों को पूरा किया गया है आपके लोकप्रिय सांसद विकास एवं समाज से जुड़े जनहित के मुद्दे पर हमेशा गंभीर रहे हैं सदन में आपकी आवाज बनकर जिस तरह से आपके सांसद गमभीरता पूर्वक बातों को रख रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर लोहरदगा लोकसभा को जो पहचान मिली है वह इससे पहले कभी नहीं मिला ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुन्दर सिंहखेरवार,सूरज उरांव रणजीत सिंह खेरवार कुलदीप सिंह खेरवार राजू खेरवार बालमोहन सिंह खेरवार भरयूता सिंह खेरवार गज्जू सिंह खेरवार सुनीता देवी सविता देवी शीला देवी परतो देवी शुनेश्वर राम अर्जुनउरांव दीनू भगत करमचंद सोमदेव विशेश्वर रामधनी राम विजय लोहार उदय मुनेश्वर नकुल सिंह मोती सिंह धर्मदेव सिंह पुणे सिंह जियाउद्दीन अंसारी सकलदीप बृजकिशोर लच्छु उराव गौतम उरांव अमित मिज आदि उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें