Search
Close this search box.

उगरा पंचायत में लगा कैंप, ग्रामीण हुए सरकारी योजनाओं से लाभान्वित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ  मीर उबैद उल्लाह  लोहरदगा: लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के उगरा पंचायत भवन में बुधवार को डीएफएस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं का लाभ उठाया. कैंप का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और उन्हें सरकार की ओर से चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं से जोड़ना था। बैंक ऑफ इंडिया व स्वाधार फिनएक्सेस के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 55 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।इसमें
प्रधानमंत्री जनधन योजना से 10, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 13, आरई-केइसी योजना से 10 व अटल पेंशन योजना से तीन लोग लाभान्वित हुए. स्वाधार फिनएक्सेस के सीएफएल प्रभारी आशीष कुमार एवं न CFL ट्रेनर ममता कुमारी ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन प्रक्रिया में सहायता की. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी बैंक प्रबंधक  (LDM) नितिन किशोर, सीठियो शाखा प्रबंधक (बीएम) संदीप कुमार व RSETI डायरेक्टर सुरेश भगत उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें