प्रेस क्लब का गठन शीघ्र हो उपायुक्त ने दी सहमति ।
जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : पाकुड़ प्रेस क्लब का गठन पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने सहित पदाधिकारियों का चुनाव उपायुक्त की देख रेख में करवाने एवं सदस्यता सूची, नामांकन प्रक्रिया, मतदान तिथि एवं सभी चुनावी चरणों की सूचना सार्वजनिक करते हुए इसे संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को पत्रकारों ने उपायुक्त मनीष कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापान सौंपा। उपायुक्त ने इसपर सहमति जताते हुए चुनाव की मांग को मानकर आगे विधिवत कारवाई करने की बात कही। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर रविवार को पत्रकारों ने जन सूचना भवन के प्रेस क्लब में एक बैठक किया था। बैठक की अध्यक्षता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेश प्रसाद ने बताया कि प्रेस क्लब, पाकुड़ का आजतक विधिवत, लोकतांत्रिक तरीके से गठन नहीं हुआ है। इसलिए उपायुक्त के समक्ष मंगलवार को ज्ञापन दिया गया तथा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर जरूरी पहल शीघ्र की जायेगी। मौके पर पत्रकार अमित दास, बलराम ठाकुर, राजेश पांडे, अख्तर हुसैन आलम, ममता जयसवाल, सुदीप त्रिवेदी, प्रीतम सिंह यादव, बजरंग पंडित, रवि शंकर कुमार, अहसान आलम, सतनाम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


