Search
Close this search box.

उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में गुरुवार जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला अंतर्गत संचालित जलजीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई और बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन गांवों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन का कार्य बाकी है, कार्ययोजना बनाते हुए उन गांवों में कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही जलजीवन मिशन अंतर्गत सिंगल विलेज स्कीम में जहां कार्य अंतिम चरण में है वहां प्राथमिकता के साथ कार्य करते हुए उनको पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में जलजीवन मिशन अंतर्गत सभी घरों में शत प्रतिशत पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है। ऐसा कोई परिवार नही हो जो पीने का साफ पानी से वंचित रहे। जिला प्रशासन की प्राथमिकता ऐसे वंचित परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उपायुक्त ने कहा कि जहां जल जीवन मिशन की योजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनका जल्द से जल्द आवश्यक रूप से सर्टिफिकेशन करा लें।

प्रत्येक पंचायत में जलकर समिति का गठन हो

उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत में जलकर समिति बनाने का निर्देश दिया है। यह समिति पंचायत स्तर पर जलकर का निर्धारण और वसूली करेगी।आने वाले दिनों में संग्रहित इसी टैक्स की राशि का व्यय नल जल योजना के मरम्मती और रख रखाव में की जाएगी।

जल जीवन मिशन के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों तक पेयजल पहुंचाएं

उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को वैसे आंगनवाड़ी केंद्र जहां तक नल कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है उनका जल्द से जल्द सर्वे कराने का निर्देश दिया ताकि जल जीवन मिशन से जोड़कर ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा को भी उपायुक्त ने सरकारी विद्यालयों को जलजीवन मिशन से आच्छादित करने के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा समेत सभी अन्य सहायक अभियंता व कनीय अभियंता उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें