Search
Close this search box.

घाघरा में 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी सरहुल पूजा – पहान चंद्रर उरांव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा :गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत की अध्यक्षता में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर सरहुल पूजा समिति की बैठक नेतरहाट रोड स्थित झखरा कुम्बा में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कमिटी को ही यथावत रखा गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल को सुबह में सरहुल पूजा किया जाना है एवं दोपहर 2 बजे धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जायेगी । शोभायात्रा स्थानीय झखरा कुम्बा से निकाली जाएगी। जिसमें घाघरा प्रखंड के सभी गॉव से खोड़हा दल शोभायात्रा में शामिल होते हैं ।इनकी रही उपस्थित पहान चन्दर उरांव, पूर्व पहान भाऊवा पाहन, अध्यक्ष राजकुमार उरांव, सचिव योगेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष निर्मल भगत, संरक्षक अनिल उरांव , अनिल भगत, रवि पाहन कामाख्या भगत, संजय भगत, लालदेव भगत, लाल उरांव, प्रकाश उरांव, झरी भगत, अनिल भगत, योगेंद्र भगत, रवि पहान, बौना उरांव, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें