जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली : जनसुनवाई में स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी इनमें घरेलू विवाद भूमि विवाद और पुलिस से जुड़ी शिकायते प्रमुख रही साथ ही अन्य प्रशासनिक मुद्दों को भी उठाया गया ज़ी टीवी एनक्लेव थाना अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया स्थानीय लोगों ने जगतपुरी एक्सटेंशन में खजूर वाला पार्क के अंदर एक्सरसाइज करने के लिए विभिन्न तरह की मशीनों को लगाने की भी बात रखी गई साथ ही कॉलोनी के दो मैन गेट लगाने की पीने के पानी की समस्याओं को सड़क टूटी हुई है हाई मार्ग लाइट पार्क में चबूतरा लगवाने की डिमांड हरी घास की साफ सफाई और समय-समय पर पार्क की साफ सफाई कॉलोनी के एक व्यक्ति ने अपनी गली का मुद्दा उठाया कॉलोनी की गली नं 15 टूटी फूटी है नालियां भी टूटी हुई हैं मकान में नालिका पानी जाता है कॉलोनी में अंदर जाने वाले में रास्ते पर अनऑथराइज्ड गाड़ियां खड़ी रहती हैं मोटर साइकिल की दुकानें जो की बाइक रिपेयरिंग मैन रास्ते पर ही की जाती हैं जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार लंबा जाम भी लग जाता है सभी समस्याओं को गंभीरता से रखा गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मौजूद विधायक वीर सिंह धिंगान आम आदमी पार्टी के पार्षद रमेश बिसाईया आर डब्लू ऐ के प्रधान लखराम चौहान वाइस प्रेसिडेंट चरण पाल सिंह मंच का संचालन कर रहे बब्बू सिंह आर डब्ल्यू ए के सक्रिय कार्यकर्ता अमर सिंह आदि मौजूद रहे







