Search
Close this search box.

थाना जीटीवी एंक्लेव मे वरिष्ठ नागरिकों के साथ कुछ खास बातचीत , बैठक संपन्न ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली : वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी व समस्याओं को समझने के लिए पुलिस थाना जीटीबी एनक्लेव ने अपने पुलिस स्टेशन में बुजुर्गों के साथ बैठक की इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा थाना अध्यक्ष जी टी वी एनक्लेव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के वेलफेयर तथा मेंटेनेंस के लिए किस प्रकार वह एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं उन्हें मेंटेनेंस कहां से और कैसे प्रदान की जाएगी इसकी जानकारी दी इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की दवा पानी मल्टी सर्विस डे केयर केंद्र के प्रावधानों तथा मुफ्त कानूनी सलाह के बारे में जानकारी दी गई थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया कि वह किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं बुजुर्गों की दवा पानी या देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक कमेटी बनाई गई है जो बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखती है इसके साथ ही अकेले रह रहे बुजुर्गों नागरिकों को किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के विषय में थाना प्रभारी ने अपना नंबर प्रदान करते हुए बताया कि जब वरिष्ठ नागरिक घर पर अकेले रहते हैं और यदि उन्हें कोई मेडिकल आपातकालीन इमरजेंसी हो जाती है तो वह बाहर जाकर अपनी तकलीफ बताने में असमर्थ होते हैं इस दशा में वह वरिष्ठ नागरिक शैल या थाने के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं पुलिस उनकी सहायता के लिए तुरंत उपस्थित होगी और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान किए जाएगी साथ ही थाना अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने साइबर क्राइम से कैसे बचे इसकी भी जानकारी दी गई अपना अकाउंट नंबर अपना एटीएम नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना बताएं आधार कार्ड से और आपके मोबाइल ओटीपी से किसी भी तरह का साइबर क्राइम होने पर तुरंत साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करें तथा नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराये पुलिस थाने में हुई बैठक मैं मौजूद रहे सीनियर सिटीजन संस्था के अध्यक्ष बी एच वर्मा जगतपुरी से आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चरण पाल जनता फ्लैट के ओ ब्लॉक इलाके के एलआईजी एमआईजी के सीनियर सिटीजन मौजूद रहे ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें