जागता झारखंड संवाददाता राँची : संगठित और असंगठित क्षेत्र के 35 लाख कामगार हड़ताल पर रहे समर्थन में वाम और धर्मनिरपेक्ष पार्टियां ने भी संडकों पर उतर कर एकजुटता का परिचय दिया मजदूरों को गुलाम बनाने वाले 4 लेबर कोड रद्द करने और देश मे मेहनतकशों की 17 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र श्रमिक फेडरेशनो के आह्वान पर आज की देशव्यापी हड़ताल झारखंड में काफी असरदार रहा झामुमो राजद सीपीएम सीपीआई (एम एल) जैसे वाम और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के हजारों कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के समर्थन में पूरे राज्य में सैकड़ों जगह रोड जाम किया. राज्य भर में लगभग पाच सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें देर शाम रिहा कर दिया गया. कोयला, लौह अयस्क, तांबा, बाक्साईट माईकाऔर ग्रेनाइट जैसे खनिज का खनन उत्पादन परिवहन पूरी तरह ठप्प रहा झारखंड में कोल इंडिया की तीनों कंपनी सीसीएल बीसीसीएल ईसीएल सहित उसकी अनुषांगिक ईकाई सीएमपीडीआई में पुरी तरह हड़ताल रहा धनबाद स्थित सेल के कोल डिविजन के चार कोयला खदान पुरी तरह बंद रहे. वहां के भूमिगत खदानों के केवल पंप आपरेटर और हवा निकासी युनिट और जेनरेटर और विधुत सप्लाई के कामगारों को खान की सुरक्षा हेतु हड़ताल से अलग रखा गया. सभी डाकघरों में काम – काज ठप्प रहा. स्टेट बैंक को छोड कर सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी पुरी तरह हड़ताल पर रहे. जीवन बीमा सहित इंश्योरेंस सेक्टर में एक सौ प्रतिशत हड़ताल हुई रोड ट्रांसपोर्ट निर्माण बीड़ी स्टोन उधोग में काम नही हुआ राज्य के आंगनबाड़ी कर्मी सहिया और मिड डे मिल वर्कर्स सहित अन्य स्कीम वर्कर काम पर नही गए . सेल्स प्रमोशन इम्पलाईज पूरी तरह हड़ताल पर रहे. बिजली सेक्टर में एनटीपीसी और डीवीसी मे ठेका कामगारों ने हड़ताल में बढ-चढ कर हिस्सा लिया बोकारो इस्पात संयंत्र गोमिया स्थित बारुद फैक्ट्री रामगढ़ के इंजीनियरिंग कारखानों स्टोन क्रशर और राज्य के औधोगिक परिसरों में हड़ताल का व्यापक असर रहा मुरी के हिंडाल्को में वहां के कामगारों ने हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन किया लेकिन यहां हड़ताल का असर नहीं था. भारी अभियंत्रण निगम एचईसी मे हड़ताल का असर दिखा . लोको रनिंग के पाईलेटों ने अपने क्रू मे प्रदर्शन कर देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी आयल डिपो के नियमित और ठेका श्रमिक भी आंशिक तौर पर हड़ताल पर निविदा संविदा और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के मजदूरों ने भी हड़ताल के समर्थन में अपने अपने कार्यस्थलों पर प्रदर्शन किया. आवश्यक सेवाओं को हड़ताल से बाहर रखा गया था वामदलों झारखंड मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने हड़ताल का समर्थन करते हुए कई जगह संयुक्त रूप से जुलूस निकाला. संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल मे भी हड़ताल सफल रही लेकिन टाटा उधोग मे हड़ताल नहीं हुई किसानों ने हड़ताल के समर्थन में रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग को बुंडू में और रांची गुमला नेशनल हाईवे को नगड़ी में घंटों जाम रखा गया जहां सीपीएम के 300 कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद मे छोड़ दिया गया ।








