जागता झारखंड – : बुधवार का दिन बेहद खास रहा क्योंकि एक ऐसी नन्हीं मुस्कान जो अपने मासूमियत, सादगी और हौसलों से सबका दिल जीत रही है। हम बात कर रहे हैं नेशनल स्कूल, पाकुड़ की होनहार छात्रा अलीना उर्फ उजमा आलम की जो अपने जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। अलीना के पिता मो. अय्यूब आलम ने कहा मेरी बेटी का जन्मदिन हमारे परिवार, मित्रों और मोहल्लेवालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। इस मौके पर दिल से ढेरों मुबारकबाद और दुआएँ दी जा रही हैं। अलीना हमारे लिए सिर्फ एक बेटी नहीं बल्कि हमारे अरमानों की ताबीर है। उसकी मासूम हँसी में सुकून है और उसकी आँखों में बड़े सपनों की चमक। हमारी दुआ है कि अल्लाह उसे हर कदम पर कामयाबी दे और उसका हर सपना पूरा करे। हर एक मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा आला से आला मुकाम पर पहुंचे। समाज में अपना नाम रोशन करे और नेक राहों पर चले। अलीना में वह सारी खूबियाँ मौजूद हैं जो आने वाले वक्त में उसे एक मुकम्मल इंसान बनाएँगी एक ऐसी शख्सियत, जो ना सिर्फ़ अपने घर का बल्कि अपने स्कूल, मोहल्ले और देश का नाम रौशन करेगी। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने भी अलीना को एक मेहनती, समझदार और संवेदनशील छात्रा बताया।
स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा
अलीना न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल है बल्कि उसकी व्यवहार कुशलता और सादगी उसे एक विशेष छात्रा बनाती है। हमें गर्व है कि वह हमारे विद्यालय का हिस्सा है।
🎂 आज का दिन खुशियों से भरा रहे और आने वाले साल अलीना आलम के लिए नई संभावनाओं और अवसरों की सौगात लेकर आएँ यही हम सबकी दुआ है।
अल्लाह आपको जिंदगी के हर मोड़ पर हिम्मत दे, राहें आसान करें और नेक लोगों का साथ दे। आप मां-बाप के अरमानों को मुकम्मल करें और इंसानियत की मिसाल बनें।
💐 जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद उजमा! 💐
आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो आपकी हर सुबह नई रौशनी लेकर आए।













