जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा , लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मसमानो गांव में पारिवारिक विवाद ने शनिवार की देर शाम एक युवक की जान ले ली पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई कालेश्वर उर्फ डांगू उरांव ने अपने छोटे भाई बसंता उरांव 28 वर्ष की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे छापामारी कर दबोच लिया गया है पुलिस ने बताया कि यह घटना मसमानों पंचायत भवन के पास की है मृतक बसंता उरांव, अंगा उरांव का पुत्र था परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, डांगू और बसंता के बीच पिछले कई महीनों से पैसों को लेकर विवाद चला आ रहा था एक माह पूर्व भी दोनों के बीच तीखी नोक झोंक हुई थी शनिवार की शाम कालेश्वर उर्फ डांगू नशे की हालत में था और इसी दौरान उसने अपने भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची कुल्हाड़ी सहित आरोपी को दबोच लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया शनिवार रात्रि में करीब 10 बजे शव को सदर अस्पताल लाया गया जिसके बाद आज रविवार को पोतमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि अनुसंधान जारी है आरोपी को लोहरदगा न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा पुलिस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है।










