मुहर्रम कुर्बानी एवं बलिदान की याद को ताजा करता है-हाजी जब्बारुल
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद
भंडरा/लोहरदगा। जिले के भंडरा और अकाशी में सोमवार को मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया जिसमें अपने मुहर्रम अखाड़ा के साथ लोहरदगा, रांची, गुमला के अखाड़ा भी सम्मिलित हुए मुहर्रम के 11 वीं में लगने वाला मुहर्रम मेला के सफल आयोजन में कुल 12 अखाड़ा के लोग शामिल हुवे मुहर्रम कमिटी के लाइसेंस धारी, अध्यक्ष, सचिव और अन्य मेंबरों का बहुत बड़ा योगदान रहा मेला को सफल बनाने में विभिन अखाड़ों ने मेला में पहुंचकर लाठी डंडा और तलवार का खेल का प्रदर्शन किया वही हुसैनी मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने अतिथियों को पगड़ी बांधकर बैच लगाकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि अंजुमन इस्लामिया के नाजिम ए आला हाजी जब्बारुल ने कहा कि मुहर्रम कुर्बानी एवं बलिदान की याद ताजा करता है विशिष्ट अतिथि शशिकांत उरांव ने कहा कि आज के ही दिन इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था।उसी की याद में मुहर्रम मनाया जाता हैं और पैगंबर मोहम्मद के नवासों अपनी जान की कुर्बानी दी थी, महबूब अंसारी ने कहा कि आज के दिन इमाम हुसैन ने धर्म की रक्षा के लिए अपने खेमे के 72 साथियों के साथ जान की कुर्बानी दे दी थी, भंडरा के बीडीओ प्रतिमा कुमारी सीओ दुर्गा कुमार, थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने भी अपनी कीमती वक्त निकाल कर मेला में शामिल हुए सभी अखाड़ों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया मेले में लोगों ने जमकर खेल खिलौने मिठाई एवं श्रृंगार के समान की खरीदारी किए मुहर्रम मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैनात रही मौके पर एस आई शाकिर अली, नीरज झा, रऊफ खान, लाइसेंस धारी जुलफान अंसारी, मंसूर अंसारी, शकील अहमद, नौशाद अंसारी, ताज अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




