जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा जिला सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद आज हिरही मन्हो चौक के दुकानदार एवं स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को बताया कि मन्हो चौक मैं आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है अभी हाल ही में 25 जून को सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधी को बताया कि तेज रफ्तार के कारण सिर्फ जून माह में ही तीन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र को देखते हुए मनहो चौक एवं केनरा बैंक के समीप लोहरदगा कचहरी मोड मे जिस तरह रबर रंबल स्ट्रिप लगा है यहां भी लगाया जाए ।
तथा आए दिन बाइक राइडर लगातार इंस्टट करते नजर आते हैं उन पर रोक लगाई जाए ।
सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने ग्रामीणों की बातें को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अस्वस्थ किया कि सांसद सुखदेव भगत को सारी बातों से अवगत कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा आपके सांसद जनहित के मुद्दों पर गंभीर हैं
इस अवसर पर जगजीवन राम अविनाश उरांव नुसरत अंसारी हफीजुल अंसारी अजमुल अंसारी कबीर अंसारी मुजाहिद अंसारी रऊफ अंसारी असीम अंसारी हादी अंसारी मुजेबुला अंसारी कलीम अंसारी रोजामत अंसारी भूखन राम राम प्रसाद उरांव मारू उराव रामदेव उराव कीनू अंसारी निजाम अंसारी हाशिम अंसारी तैयब अंसारी लतीफ अंसारी उपस्थित थे ।
