Search
Close this search box.

मोदी सरकार की निजीकरण की नीति के विरुद्ध भारत बंद जायज: मुर्शीद अंसारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग लोहरदगा जिला कमिटी के अध्यक्ष मुर्शीद अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की देश की वर्तमान मोदी सरकार के निजीकरण की नीति के विरुद्ध भारत बंद का आह्वान किया जाना बिल्कुल सही है। मोदी सरकार सत्ता में आने के लिए किसान मजदूर एवं गरीब तबके के लोगों का वोट लेती है और फायदा कॉरपोरेट घराने को पहुंचाती हैं। जिस तरह से सरकारी संस्थाओं का निजीकरण तेजी से जारी है ऐसे में आने वाले समय में देश में मजदूर तबके के लोगों की स्थिति और भी दयनीय होने वाली है। मोदी सरकार किसान एवं मजदूर तबके के लोगों को बेकार समझती है।अगर देश की आम जनता वर्तमान भाजपा सरकार की इन नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करती है तो इसका खामियाजा किसी एक धर्म, किसी एक समुदाय या केवल श्रमिक वर्ग को ही भुगतना नहीं पड़ेगा बल्कि पूरे देश की आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा। ऐसे में ट्रेड यूनियनों के लगभग 56 करोड़ श्रमिकों द्वारा भारत बंद केंद्र की भाजपा सरकार की नींद उड़ाने के लिए प्रभावकारी है। वर्तमान समय में देश की आम जनता ऐसे भी महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से परेशान है। केंद्र की भाजपा सरकार अगर अपने इस निजीकरण की नीति को वापस नहीं लेती है तो 2029 के लोकसभा चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें