मोहर्रम की 8 जुलाई को बीएस कालेज के समीप कर्बला मैदान में आयोजित होगी अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता।
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा जिला में मोहर्रम का चांद दिखाई देते ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी कर्बला और इमाम बाड़ा में दुआ फातिहा शुरू हो गई है। मालूम हो कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र अंतर्गत समाहरणालय के पीछे स्थित कर्बला में पहली मोहर्रम से ही लोगों का आना-जाना और दुआ फातिहा शुरू हो गया है। यहां पर सप्तमी को लगने वाली मेले को लेकर तैयारियां पूरी तरह से जोर-शोर से किया जा रहा है। कमिटी के ओहदेदारों और मेम्बरान तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बीच कमिटी के ओहदेदार मोजम्मिल अंसारी, सेराज अंसारी एवं मोजावर हारून रशीद अंसारी ने बताया कि यहां पर जो भी आते हैं उनकी तमाम मुरादें पूरी होती है। इन ओहदेदारों ने बताया कि समाहरणालय स्थित कर्बला में मोहर्रम की पहली तारीख से दुआ फातिहा शुरू हो गई है और दसवीं तक यह सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही सप्तमी को यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रशासन का भरपूर सहयोग रहता है। वहीं दूसरी ओर अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातु तोड़ार, जुरिया, तिगरा, नावाड़ी पाड़ा के संयुक्त जेरे निगरानी और अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के तत्वाधान में सर जमीने कर्बला बीएस कॉलेज के समीप स्थित मैदान पर हर साल की भांति इस साल भी शहादते इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के खास मौके पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन आगामी 08 जुलाई को किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातु तोड़ार, जुरिया, तिगरा और नावाड़ी पाड़ा संयुक्त रूप से करेगी। जिसमें लोहरदगा जिले के अलावा, गुमला, रांची, सिमडेगा, लातेहार समेत कई अन्य जिलों के अखाड़े भाग लेकर अपनी नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तमाम अखाड़ों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया जाएगा। इसकी जानकारी कमेटी के इमरान आजाद ने दी है।










