जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में आज दिनांक 08 जुलाई, मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुई प्रथम जाँच परीक्षा के परिणामों की जानकारी अभिभावकों को दी गई एवं विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाएं भी प्रदर्शित की गईं। शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा की तथा बच्चों के समग्र विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ ही अभिभावकों की शिकायतें व सुझाव भी ध्यानपूर्वक सुने गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी बच्चों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा विद्यालय द्वारा भेजे गए संदेशों (डायरी, व्हाट्सएप अथवा कॉल) को गंभीरता से लें। साथ ही विद्यालय के संपर्क में रहकर समय-समय पर अपने सुझाव एवं शिकायतें साझा करते रहें, जिससे विद्यालय प्रबंधन अपनी कार्य प्रणाली में आवश्यक सुधार कर सके। विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व बच्चों के बहुआयामी विकास हेतु प्रतिबद्ध है, जिसमें अभिभावकों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया। प्रमुख रूप से देवाशीष रॉय, सुश्री निहारिका देवी, मौमिता मण्डल, प्रीतम ओझा, प्रियंका देवी, शुभांकर मित्रा, ज्योति बास्की, मीरु मरांडी, कल्याणी देवी, विदया सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल अग्रवाल, नेहा किस्कू तथा रेशमी बास्की का विशेष सहयोग रहा।




