5 साल की मासूम की हत्या के आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया, एस आई टी गठन की मांग पर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
दियारा के हजारों एकड़ भूमि की दाखिल खारिज व खरीद बिक्री नहीं होने से क्षेत्र वासियों को परेशानी: विधायक
रोज़ा केवल दिन भर भूखा-प्यासा रहने का नाम नहीं बल्कि तकवा ईमान की मजबूती और परहेजगारी का नाम है-हाजी रजाक