रांची के लॉ यूनिवर्सिटी में हुई कार्यशाला में दी गई साहिबगंज की गंजेटिक डॉल्फिन की जानकारी

0



जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज।
साहिबगंज। रांची स्थित लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार को पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले लो ग्रैजुएट, वेटेरनरी ग्रैजुएट व फॉरेस्ट्री ग्रैजुएट के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग़ौरतलब हो कि पूरे राज्य में 2 से 7 अक्तूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
शनिवार को आयोजित कार्यशाला में वन प्रमंडल पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े तथा गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फिन के संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उनके अलावा वाइल्ड लाइफ इंस्टीटूट ऑफ इंडिया के शोधकर्ता गौतम कुमार व डॉ शोभना ने साहिबगंज गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन की गणना, उनके पारिस्थिकी को खतरे,एवं उनके संरक्षण के उपाय व आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने पर अपने विचार एवं शोध के नतीजे प्रस्तुत किए। कार्यशाला में झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सह मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक श्री सत्यजीत सिंह, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री एस आर नटेशा , रांची वन्यप्राणी डीएफओ श्री अवनीश कुमार ने शिरकत की। इधर डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि पिछले दिनों भारतीय वन्य जीव संस्थान के डॉ शोभना राय, डब्ल्यूआईआई सदस्य गौतम कुमार साहिबगंज आये थे। यहां उन्होंने डॉल्फिन सर्वे व रिसर्च की जानकारी दी थी। डॉल्फिन पर अध्ययन में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों व उसके संचालन के बारे में बताया था। और उपकरण साहिबगंज वन प्रमंडल को ट्रेनिंग के दौरान दिये थे ताकि साहिबगंज मे पाएजाने वाले गंजेटिक डॉल्फिन के बारे कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके । शोध कर्ताओं के सहयोग से साहिबगंज गंगा में पाए जाने वाली डॉल्फिन के संरक्षण व संवर्धन के प्रयास को और गति मिल रही है। अब राज्य स्तर पर लोग साहिबगंज की गंगा नदी में पाए जाने वाले गंजेटिक डॉल्फिन के बारे में जानने लगे हैं। इससे डॉल्फिन व जलीय जीव पर शोध करने वाले छात्र भी अब साहिबगंज की ओर आकर्षित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here