बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

0

जागता झारखंड संवाददाता

लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार को बस की टक्कर से टेम्पो सड़क से नीचे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिससे टेम्पो में सवार आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल चार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार टेम्पो संख्या जेएच 17 जेड 2421 हिरणपुर के साप्ताहिक हाट से यात्री लेकर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे कृष्णा रजत यात्री बस टेम्पो को ओवरटेक करने के दौरान टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दिया ।जिससे टेम्पो असंतुलित होकर दुर्घटग्रस्त हो गया। जिससे टेम्पो में सवार थाना क्षेत्र के बड़ा टेलोपड़ा गांव निवासी गुहिया पहड़िया 37, चोडगो गांव के दुखी सोरेन 42, मति मराण्डी 40, सिमलजोडी गांव के सुरुजमुनि टुडू 48, मुंशी मुर्मू 52, व जामजोड़ी गांव के होपोंमय सोरेन 24, किसुन हांसदा 50, बाबूराम हांसदा 52, घायल हो गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने बताया घायल सभी लोगो का प्राथमिक उपचार किया गया है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के पाकुर रेफर कर दिया गया। वही थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया दुर्घटना में घायल सभी लोगो का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है। दुर्घटग्रस्त दोनो वाहनों को जप्त कर लिया गया है। दोनो चालक वाहन छोड़ कर फरार है। मामले की जांच किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here