0

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 20-11-2024 निर्धारित है। इस दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलें के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति रचनात्मक तरीके से जागरूक करने तथा लोगों को उनके मतदान के महत्व को समझानें को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि 2024 लोकसभा आम चुनाव में जिस जिस मतदान केंद्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत हुआ है। वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु इस जागरूकता वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में वॉल स्वीप कैलेंडर किया लांच

समाहरणालय परिसर में उपायुक्त ने वॉल स्वीप कैलेंडर लांच किया। उपायुक्त ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से कहा कि अपना वोट जरूर दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने स्वीप कैलेंडर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता का शामिल होना बहुत जरूरी है।उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से आग्रह किया कि उन्हें 18 साल बाद वोटिंग का पहला मौका मिला है।इसमें जरूर शामिल हों।

Teamprdpakur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here