ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार।
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : सोमवार को किस्को प्रखंड के हिसरी पंचायत में स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के प्रयास से 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया, बीते कई दिनों से ग्राम हिसरी में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण अंधेरा छाया हुआ था,एवं स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव से की जिस पर उन्होंने त्वरित पहल करते हुए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया , इसके बाद नए ट्रांसफार्मर का उदघाटन संयुक्त रूप से पंचायत अध्यक्ष शेख सादिक अनवर और बड़ी मस्जिद हिसरी के खजांची मज़ीबुल मीरदाहा ने फीता काट कर किया ।जिससे गाँव में बिजली फिर से बहाल हो गई और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो अरशद अयुब,मीर रकीब, मीर जावेद , चांद हजाम, अब्दुल हकीम, मेराज हजाम, रोजिब शाह, अल्ताफ मीरदाहा तथा बड़ी संख्या मे बड़े बुजुर्ग और बच्चे मौजूद थे।








